Site icon अग्नि आलोक

ओला, उबर, रैपीडो, स्विग्गी जोमैटो, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, अर्बन क्लब जैसी कंपनियों के लिए काम कर रहे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे  -टीकाराम जूली* 

Share

जयपुर 25 जनवरी 2023

आज दुर्गा मैरेज गार्डन में ओला, उबेर, स्विगी, जोमेटो, रैपिडो, अर्बन कंपनी जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म।पर काम करने वाले एप आधारित श्रमिकों का महासम्मेलन संपन्न हुआ। 

 *गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए इसी सत्र में कानून आयेगा*

सम्मलेन में राजस्थान सरकार में श्रम राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री सुखराम विश्नोई सम्मेलन में पहुंचे और उन्होंने सम्मलेन में आए लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि इस बारे में हम जल्दी ही कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर गिग और प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए विधानसभा का जो वर्तमान सत्र चल रहा है उसी में कानून लाने का प्रयास करेंगे। 

सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली भी पहुंचे। उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे अच्छी और बेहतर सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं राजस्थान में हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ओल, उबेर, स्विगि, जोमैटो आदि एप आधारित जो श्रमिक हैं उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि आप हमेशा अपनी आवाज उठाते रहें चाहे किसी भी दल और राज्य या केंद्र की सरकार हो।  

 *क्या है मुख्य मांगे:* 

प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सूचना के अधिकार आंदोलन और अधिकार आधारित विभिन्न आंदोलनों से जुड़े रहे निखिल डे ने सम्मेलन में कहा कानून और बोर्ड बनाए जाने की मांग और उसके लिए हर ट्रांजेक्शन पर लेवी लगाया जाना उन्हीं की कमाई का एक हिस्सा होगा। यदि यह कानून बनता है तो ना केवल राज्य और हमारे देश बल्कि दुनिया के लिए नजीर बनेगा। 

कार्यक्रम में सोशल एकाउंटेबिलिटी फॉर्म for एक्शन एंड रिसर्च से जुड़ी रक्षिता स्वामी और इंडियन फेडरेशन ऑफ एप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स ने निम्न मांगें मंत्रियों के सामने रखी। 

1. मोबाइल एप आधारित श्रमिकों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा निश्चित हो।

2. सामाजिक सुरक्षा हर लेन-देन पर लगने वाली लेवी पर आधारित हो।

3. एग्रीगेटर कंपनियों को नियंत्रित करने के लिए सख्त कानून शीघ्र बने।

4. गिग एवं प्लेटफार्म वर्कर्स के लिए शीघ्र त्रिपक्षीय बोर्ड बने।

 *बड़ी संख्या में एप बेस्ड श्रमिक पहुंचे सम्मलेन में* 

राजस्थान एप आधारित श्रमिक यूनियन से जुड़े आशीष सिंह और धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि अभी तक हम सैकड़ों की संख्या में पहुंचे हैं यदि यह कानून नहीं आया तो लाखों मजदूर सड़क पर उतरेंगे। 

बैठक में संगम त्रिपाठी, अनूप, सुभाष भटनागर, प्रकाश कुमार चंदन कुमार, आदि ने भी संबोधित किया। 

राजस्थान ऐप आधारित श्रमिक यूनियन राजस्थान, सूचना एवं रोजगार अधिकार अभियान राजस्थान, इंडियन फेडरेशन ऑफ ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स की ओर से 

संपर्क सूत्र_  8955812399, 9829859289.

Exit mobile version