Site icon अग्नि आलोक

स्कूल फ़ॉर सोशलिज्म की स्थापना

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

यूसुफ मेहेर अली जी की 117 वीं जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के ग्राम कांडीखाल में स्कूल फ़ॉर सोशलिज्म की स्थापना की गई।
राष्ट्र सेवा दल के महामंत्री एवम यूसुफ मेहेर अली सेंटर के उत्तराखंड के संयोजक जबर सिंह द्वारा स्कूल फ़ॉर सोशलिज्म के लिए जनता ट्रस्ट को भवन सहित भूमि लीज पर प्रदान की गई है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ,पूर्व न्यायधीश कांता प्रसाद ,प्रभात कुमार ,गीता गैरोला,डॉ सुनीलम
इंद्रेश मैखुरी,आर पी विशाल ,भार्गव चन्दोला ,अनूप श्रमिक ,गुड्डी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल फ़ॉर सोशलिज्म के संरक्षक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ जी जी परीख का संदेश भी साँझा किया गया।

Exit mobile version