देपालपुर। कलेक्टर मनीष सिंह के आदेशानुसार एवम सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के नेतृत्व में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष प्रभारी डा. राजीव द्विवेदी एवं कमलसिंह सिकरवार, स. जि. आ अ.के मार्गदर्शन में देपालपुर वृत उपनिरीक्षक मनोहर खरे द्वारा गत रात्रि मे लोगान सेडान कार क्र. एमपी 41सीए 0267 द्वारा धार जिले से इंदौर लायी जा रही 20 पेटी देशी मसाला मदिरा(180 बल्क लीटर) को ग्राम आकासोदा के पास घेराबंदी कर पकडा। कार चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है. फरार चालक के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधि. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 3 हजार रुपये एवं वाहन का मूल्य लगभग 5 लाख रू. है। कार्यवाही में मुख्य आरक्षक रमेश पुरोहित, आर. रविन्द्र बघेल एवं सैनिक कल्याण सिंह व भूरा लाल का उल्लेखनीय योगदान रहा।