Site icon अग्नि आलोक

छत्तीसगढ़ में बारूद फैक्ट्री में धमाका, 12 लोगों की मौत, कई घायल

Share

घायलों का रायपुर एम्स में किया जा रहा इलाज
रायपुर,। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी में स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। और कई घायल हो गए हैं जिनका रायपुर एम्स में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कई लोगों के मलबे में दबे हो सकते हैं। धमाके के बाद से इलाके में दहशत फैल गई ।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। घटनास्‍थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। यह पूरी घटना बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी की है।
जोरदार धमाके के बाद कई लोगों के मलबे में भी दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर और दुर्ग से दमकल वाहन और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्‍त बारूद फैक्ट्री में करीब 100 कर्मचारी मौजूद थे। फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से पूरा इलाका दहल उठा। काले धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखा जिससे लोग दहशत में आ गए।

Exit mobile version