Site icon अग्नि आलोक

एमडी ड्रग बरामद होने के बाद फैक्टरी की लीज निरस्त,30 अन्य कंपनियों को नोटिस

Share

भोपाल के बगरौदा में स्थित फैक्टरी से 1814 करोड़ रुपये की 900 किलोग्राम एमडी ड्रग बरामद होने के बाद, शासन ने फैक्टरी की लीज निरस्त कर दी। साथ ही, 30 अन्य कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उनकी लीज भी रद्द की जाएगी।

पिछले साल 6 अक्टूबर को दिल्ली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और गुजरात एटीएस ने बगरौदा स्थित फैक्टरी पर छापा मारा था। छापेमारी में भोपाल के अमित चतुर्वेदी और नागपुर के शान्याल बाने को गिरफ्तार किया गया। बाद में मंदसौर के हरीश आंजना और एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया। छापे के बाद कटारा हिल्स पुलिस ने अमित चतुर्वेदी के गोदाम से ड्रग निर्माण में इस्तेमाल होने वाला 60 लाख रुपये का कच्चा माल भी जब्त किया था।

उक्त फैक्टरी को जयदीप सिंह ने लीज पर लिया था और बाद में इसे रिटायर्ड भेल कर्मचारी एसके सिंह को बेच दिया गया। सिंह ने फैक्टरी को साबुन बनाने के लिए अमित को किराए पर दिया, लेकिन यहां अवैध रूप से ड्रग निर्माण हो रहा था।

छापेमारी के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए फैक्टरी की लीज रद्द कर दी। अब अन्य 30 फैक्ट्रियों की जांच चल रही है और उनकी लीज भी निरस्त की जा सकती है। प्रशासन इस मामले को लेकर सख्त है और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा है।  

Exit mobile version