Site icon अग्नि आलोक

*भाजपा नेताओं के संरक्षण में हो रहा है नकली खाद का करोबार*

Share

*प्रशासनिक अमले को भी धोखा दे रहे हैं भाजपा नेता*

*मानपुर में नकली खाद पकड़े जाने के बाद सील किए गए गोदाम की सील तोड़कर नकली खाद ले उड़े भाजपाई* 

इंदौर। इंदौर जिले सहित पूरे मध्य प्रदेश में चल रहे नकली खाद के कारोबार को भाजपा नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है और सत्तारूढ़ दल के संरक्षण के चलते प्रशासन नकली खाद के कारोबारी पर सशक्त कार्रवाई नहीं कर पा रहा है संयुक्त किसान मोर्चा की मांग के बाद नकली खाद के गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन भाजपा नेताओं के हौसले इतने बुलंद है की सील किए गए गोदाम के ताले तोड़कर भाजपा नेता नकली खाद ले उड़े।

संयुक्त किसान मोर्चे के नेता रामस्वरूप मंत्री बबलू यादव शैलेंद्र पटेल चंदन सिंह बड़वाया आदि ने कहा है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण के चलते ही नकली खाद का कारोबार चल रहा है और किसानों को खाद के नाम पर नकली खाद की धड़ाधड़ से बिक्री हो रही है प्रशासनिक हमला भी और भाजपा नेताओं के सामने असहाय बना हुआ है एक तरफ सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव किसने के विदेशी होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ नकली खास से किसान ठगे जा रहे हैं।

 गौरतलब है कि नायब तहसीलदार नागेंद्र त्रिपाठी ने शिकायत की कि उन्होंने मानपुर केसमीप खुर्दी गांव में नकली खाद की दुकान पर कार्रवाई की थी। इसमें 259 बोरी नकली खाद मौके पर मिली। जिसके बाद इस दुकान को सील करने की कार्रवाई की। यहां से कार्रवाई कर लौटने के कुछ देर बाद ही उन्हें सूचना मिली की मानपुर नगर परिषद के भाजपा पार्षद पति लालू मित्तल व मानपुर नगर परिषद अध्यक्ष पति पवन यादव सील तोड़ व ताला खोल दुकान से खाद की बोरियां निकाल रहे है। जिसके बाद वह वापस मौके पर पहुंचे तो दुकान में रखी 219 बोरियां गायब मिली। मौके पर सिर्फ 40 बोरियां ही मिली। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना देकर इस मामले में मैं लालू व पवन दोनों के खिलाफ चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया। एएसपी रुपेश द्विवेदी ने बताया कि खाद दुकान को नायब तहसीलदार ने सील किया था। दो लोगों ने सील दुकान से खाद की बोरियां चोरी की। 

किसान मोर्चे के नेताओं ने कहा कि इस घटना से साबित होता है कि भाजपा नेताओं की हौसले बुलंद है और वह कानून को ताक पर रखकर कालाबाजारी, मिलावट खोरी, नकली खाद बिक्री जैसे काम में बेखोफ लगे हुए हैं ।प्रशासन के अमले को भी वे धता बताते हुए नियम कायदों का भी मंगोल उड़ा रहे हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा में मांग की है कि मानपुर में जिन भाजपा नेताओं ने सरकारी कार्रवाई का मखोल उड़ाते हुए सील किए गए गोदाम के ताले तोड़े और खाद ले गए उन पर केवल चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बजाय सरकारी काम में बाधा, डकैती और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी कार्रवाई की जाना चाहिए ताकि कानून को ताग पर रखने वाले नेताओं में डर पैदा हो ।

Exit mobile version