Site icon अग्नि आलोक

कांग्रेस प्रत्याशियों की फर्जी सूची वायरल: 55 सीटों के नाम

Share

इंदौर

एमपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहाँ बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो वही कांग्रेस की पहली सूची पर मंथन चल रहा है। लेकिन इसी बीच बुधवार देर रात को सोशल मीडिया पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की एक फर्जी लिस्ट वायरल हो रही है। जिसमें 55 उम्मीदवारों के नाम हैं।

सूची में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साइन और सील भी है। हालांकि वायरल उम्मीदवारों की लिस्ट को एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर फर्जी बताया है। प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी अधिकृत रूप से पत्र जारी कर इसे फर्जी बताया है। पीसीसी ने कहा कि पार्टी ने अभी कोई लिस्ट जारी नहीं की है। कूटरचित सूची बनाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के संभागीय प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशियों की सूची चल रही है यह कांग्रेस की अधिकृत सूची नहीं है। वहीं एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपों में एमपी कांग्रेस के ट्ववीटर हैंडल से विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है। कांग्रेस द्वारा ना तो प्रत्याशियों की कोई सूची जारी नहीं की है। इस कूटरचित सूची को बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर की 9 विधानसभा के नाम सूची में शामिल

वायरल हो रही फर्जी सूची में इंदौर 1 से संजय शुक्ला, इंदौर 2 से चिंटू चौकसे, इंदौर 3 से अरविंद बागड़ी, इंदौर 4 से राजा मँगवानी, इंदौर 5 से स्वप्निल भंडारी, राऊ से जीतू पटवारी, महूँ से अंतर सिंह दरबार तो देपालपुर से विशाल पटेल का नाम हैं।

फर्जी सूची में कांग्रेस का लेटरपैड नहीं है। केसी वेणुगोपाल के सील साइन हैं।

फर्जी लिस्ट में इंदौर विधानसभा-5 से स्वप्निल कोठारी को स्वप्निल भंडारी लिखा गया है। वहीं इंदौर-3 से अरविंद बागड़ी का नाम लिखा गया है।

मप्र कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख केके मिश्रा ने जारी किया लेटर।

Exit mobile version