अग्नि आलोक

जंतर-मंतर पर किसानों का आंदोलन कल से, टीकरी बॉर्डर पर लगाए सीमेंट के बैरिकेड्स

Share

दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान कल से आंदोलन करेंगे। इसके लिए किसानों का दिल्ली पहुंचना शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा की टीकरी बॉर्डर पर सीमेंट के बैरिकेड्स लगा दिए हैं। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा का हिमाचल विधानसभा चुनाव की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस मामले में सोनिया गांधी को लेटर लिखा है। हालांकि, शर्मा ने आश्वासन दिया है कि वह कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार में भाग लेंगे।

आसनसोल में TMC-BJP समर्थकों के बीच झड़प; भाजपा ने नगर निगम चुनाव में लगाया धांधली का आरोप

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में भाजपा और टीएमसी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। यह झड़प नगर निगम उपचुनाव के दौरान हुई। भाजपा विधायक लक्ष्मण घोरुई ने टीएमसी नेता पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। लक्ष्मण घोरुई ने कहा- हम यह देखने आए थे कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है या नहीं, लेकिन टीएमसी समर्थकों ने हम पर हमला कर दिया।

असम में 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार;अल-कायदा से जुड़े दस्तावेज बरामद

असम पुलिस ने गोवालपारा से दो संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आतंकी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) विंग और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक उनका बारपेटा और मोरिगांव मॉड्यूल से सीधा कनेक्शन है। तलाशी के दौरान अल-कायदा, जिहादी एलिमेंट, पोस्टर और अन्य दस्तावेजों से संबंधित बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। इसके अलावा आतंकियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड बरामद की गई है।

पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट; चंडीगढ-मोहाली के बस स्टैंड को बना सकते हैं निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोहाली दौरे से पहले पंजाब में आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI चंडीगढ़ और मोहाली को दहलाने की फिराक में है। आतंकी किसी बस स्टैंड को निशाना बना सकते हैं।

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने इस बारे में पंजाब सरकार को इनपुट भेजा है। जिसके बाद पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अगस्त को मोहाली आ रहे हैं। यहां वह टाटा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

पाकिस्तान में बड़ी सियासी हलचल; पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हो सकती है गिरफ्तारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट द न्यूज के मुताबिक, अवैध फंडिंग मामले में फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है। FIA इमरान की पार्टी पीटीआई के फंड और अकाउंट की भी जांच कर सकती है। इसके लिए एजेंसी कोर्ट से परमिशन मांग सकती है।

अगर इमरान इन्वेस्टिगेशन कमेटी के सामने पेश नहीं होते है या अवैध फंडिंग मामले से संबंधित नोटिस का जवाब नहीं देते तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला उन्हें 3 नोटिस दिए जाने के बाद लिया जा सकता है।

बम विस्फोट में पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर की बेटी की मौत; म्यूजिक प्रोग्राम से घर लौट रही थीं डुगिन

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के करीबी अलेक्सांद्र डुगिन की बेटी की शनिवार देर रात हत्या कर दी गई। मॉस्को के बाहर एक कार में बम विस्फोट किया गया, जिसमें अलेक्सांद्र की बेटी दरिया डुगिन की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दरिया डुगिन एक म्यूजिक प्रोग्राम से घर वापस लौट रही थीं, तभी उनकी गाड़ी में ब्लास्ट हो गया।

तुर्की में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को मारी टक्कर; 16 की मौत


तुर्की के मार्डिन शहर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा गया। दक्षिण-पूर्वी तुर्किये के मार्डिन के डेरिक जिले में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिसने कई लोगों को रौंद दिया। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, 29 घायल बताए जा रहे हैं।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तुर्की में आज दूसरी बड़ी दुर्घटना में 16 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए। इससे पहले गाजियांटेप में एक पैसेंजर्स बस, एक एम्बुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ी के बीच आपस में टक्कर हो गई थी। इसमें भी 16 लोगों की मौत हो गई थी।

झारखंड में BJP विधायक नीरा यादव के घर पर बम से हमला, पुलिस बोली- पटाखा फूटा

झारखंड में कोडरमा की विधायक डॉ. नीरा यादव के घर पर शनिवार को बम विस्फोट किया गया। यह घटना रात के करीब 9.30 बजे की है। इस मामले में पुलिस ने शिवा नाम के संदिग्ध व्यक्ति को अरेस्ट किया है। संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि बम फोड़ने जैसी कोई कोई घटना नहीं हुई। एक शरारती युवक ने शराब के नशे में सिर्फ पटाखा छोड़ा था।

अलवर मॉब लिंचिंग मामले में BJP के पूर्व MLA ज्ञानदेव आहूजा का विवादित बयान, बोले- हमने 5 मारे हैं

चिरंजीलाल के मॉब लिंचिंग मामले में रामगढ़ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने पीड़ित परिवार को संवेदना प्रकट करने के दौरान एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमने उनके पांच मारे हैं। उन्होंने हमारा पहला मारा है। हमने कार्यकर्ताओं को पूरी छूट दे रखी है, हम जमानत भी कराएंगे और बरी भी करा देंगे।

आहूजा के बयान के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा। डोटासरा आहूजा के बयान को ट्वीट में लिखते हुए लिखा कि बीजेपी के मजहबी आतंक और कट्टरता का और क्या सबूत चाहिए। पूरे देश में भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है।

ट्रैक्टर चोरी के संदेह में 14 अगस्‍त को चिरंजीलाल को कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

तुर्की में तीन वाहन आपस में भिड़े, 16 की मौत, 22 घायल

दक्षिण पूर्वी तुर्की में शनिवार को तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 16 लोगों की मौत और 22 लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक क्षेत्रीय गवर्नर ने इसकी पुष्टि की है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कोरोना अपडेट्स; बीते 24 घंटे में देश में मिले 11 हजार नए केस, 42 मौतें

देश में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीत 24 घंटे में देश में 11,008 नए केस आए, 12,990 मरीज ठीक हुए और 42 लोगों की मौत हो गई। शनिवार को देश में 10,933 नए केस आए थे। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आए। राज्य में शनिवार को 1,855 संक्रमित मिले, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 5.79% है।

Exit mobile version