Site icon अग्नि आलोक

*संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 जुलाई को इंदौर में भी सांसद शंकर लालवानी को सौंपा जाएगा किसानी मांग पत्र*

Share

*9 अगस्त 2024 को भारत छोड़ो दिवस को “कॉर्पोरेट भारत छोड़ो दिवस” के रूप में मनाया जाएगा*

   संयुक्त किसान मोर्चा मध्यप्रदेश से जुड़े संगठनों  ने 17, 18 जुलाई 2024 को   सांसदों को प्रधान मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के नाम किसानी मांग पत्र  सौंपने, 9 अगस्त 2024 को भारत छोड़ो दिवस को “कॉर्पोरेट भारत छोड़ो दिवस” ​​के रूप में मनाने, एवं 17अगस्त 2024 को – प्राकृतिक संसाधनों के कॉर्पोरेट नियंत्रण और वस्तुकरण, जल संकट, कृषि को प्रभावित करने वाले जलवायु परिवर्तन के खिलाफ  सामूहिक सेमिनार, सार्वजनिक बैठकें करने का निर्णय लिया है। इसी के तहत इंदौर में  भी 18 जुलाई को सुबह 11:00 बजे इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को भी किसी मांग पत्र सोपा जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए किसान संघर्ष समिति मालवण कुमार के सयोजक रामस्वरूप मंत्री एवं अखिल भारतीय किसान मजदूर संगठन के सोनू शर्मा, भारतीय किसान मजदूर सेवा क  बबलू जाधव ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े हुए इंदौर के सभी किसान संगठनों के प्रतिनिधि 18 जुलाई को सुबह 11:00 बजे सांसद शंकर  लालवानी के पलासिया स्थित कार्यालय पर एकत्रित होंगे और उन्हें संयुक्तकिसान मोर्चा का किसानी मांग पत्र सौंपेंगे ।

Exit mobile version