Site icon अग्नि आलोक

इंडिया गठबंधन को लेकर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान : कई दल बना सकते हैं अलग गठबंधन

Share

देश के कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन अभी तक इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका। इसी बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो गठबंधन के कुछ सदस्य अलग दल बना सकते हैं। ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए।

उन्होंने इंडिया गठबंधन में फूट पड़ने की बात कही है। फारूक अब्दुल्ला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो अलासंय में शामिल कुछ पार्टियां अलग गठबंधन बना सकती हैं।

इंडिया गठबंधन में नहीं होती सीट शेयरिंग तो अलग गुट बनने की आशंका

फारूक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए काफी कम समय बचा है, ऐसे में गठबंधन में समय रहते ही सीटों का बंटवारा हो जाना चाहिए, यदि नहीं होता है तो ये अलायंस के लिए खतरा है। उन्होंने आगे कहा कि यदि देश को बचाना है, तो हमें मतभेदों को भूलना होगा और देश के बारे में सोचना होगा।

फारूक ने कहा कि अगर अभी सीट शेयरिंग नहीं होती तो यह संभव है कि कुछ लोग एक साथ आकर एक अलग दल बना लें, जो अलायंस के लिए आगामी चुनावों में चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। हालांकि, अभी समय है इसलिए इस बारे में गठबंधन को जल्द सहमति बनानी चाहिए।

नेता वही सीट मांगे जहां उनका दबदबा-फारूक

एनसी नेता ने कहा कि पार्टियों को केवल वहीं सीटें मांगनी चाहिए जहां उनका दबदबा है तब ही वह जीत हासिल कर सकते हैं, जहां उनका दबदबा नहीं हैं वहां सीटें मांगना गलत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र तो खतरे में है ही, आने वाली पीढ़ी भी हमें माफ नहीं करेगी।

फारूक ने कपिल सिब्बल के साथ चर्चा करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि अगर हम अपने अहंकार को छोड़कर एक साथ मिलकर यह नहीं सोचते कि इस देश को कैसे बचाया जाए, तो मुझे लगता है कि यह हमारी ओर से सबसे बड़ी गलती होगी।

मतभेद भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा-फारूक

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि गठबंधन के सदस्यों की हाल ही में दिल्ली के एक होटल में बैठक हुई जहां इस बात पर सभी ने चर्चा कि अब लोकसभा चुनावों के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग जरुरी है।

उन्होंने कहा कि हमने चर्चा की कि गठबंधन में एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो हमारे मतभेदों को दरकिनार कर सभी को एक साथ ला सके।अगर हमें देश को बचाना है तो मतभेद भुलाकर देश के बारे में सोचना होगा।

ममता बनर्जी के लिए क्या बोले फारूक अब्दुल्ला?

इंडिया गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग पश्चिम बंगाल में सबसे मुश्किल है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पिछली बार टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी वाम दलों के साथ सीटें शेयर करने के लिए तैयार नहीं थीं लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि पार्टियों के नेता वहां चुनाव लड़ सकते हैं, जहां वह जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग उनके खिलाफ बयान जारी कर मतभेद बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ऐसी सीटें क्यों मांग रहे हैं जहां आप जीत नहीं सकते।

एक दिन आएगा राम राज्य- फारूक अब्दुल्ला

पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने फारूक अब्दुल्ला से पूछा कि बीजेपी भगवान राम का नाम तो लेते हैं लेकिन उनके आदर्शों पर नहीं चलते, इस पर अब्दुल्ला ने कहा कि राम राज्य का मतलब सभी के लिए समानता है। हम भी राम राज्य के आने का इंतजार कर रहे हैं। भगवान राम ‘विश्व के राम’ थे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन राम राज्य आएगा।

Exit mobile version