अग्नि आलोक

पिता ने बीजेपी नेता को संपत्ति से किया बेदखल

Share

इंदौर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी वीर सावरकर मंडल के अध्यक्ष अमित सिंह रघुवंशी के पिता ने उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है। पिता ने इसकी न्यूज पेपर में पब्लिक नोटिस भी जारी किया है। नेता के पिता ने प्रताड़ना के आरोप लगाए।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बीजेपी नेता का पारिवारिक विवाद पब्लिक हो गया है। यहां नेता के पिता ने बेटे को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। साथ ही कहा कि हमारा अब उससे कोई लेना देना नहीं है। कहा जा रहा है कि नेता अपने ही पिता को मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दे रहा था। इससे परेशान होकर पिता ने बकायदा अखबार में जाहिर सूचना जारी करते हुए उसे अपनी सम्पत्ति से ही बेदखल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र-5 के वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष अमित सिंह रघुवंशी पर अपने पिता अजित रघुवंशी को प्रताड़ित करने का आरोप है। अमित मंडल अध्यक्ष के साथ भाजयुमो का नगर कोषाध्यक्ष भी है। इतना ही नहीं, उसके पिता अजित रघुवंशी भी भाजपा से जुड़े हैं और पूर्व में तिलक मंडल अध्यक्ष और भाजयुमो के नगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

क्या कुछ लिखा पब्लिक सूचना में

अजित रघुवंशी ने अपने पुत्र अमित सिंह रघुवंशी के संबंध में एक जाहिर सूचना जारी करते हुए लिखा है कि मेरे बड़े पुत्र अमित सिंह रघुवंशी का व्यक्तित्व अच्छा नहीं है। वह मुझे मानसिक-शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। अमित के कारण मेरी समाज में मान-प्रतिष्ठा भी खराब हो रही है। अमित की हरकतों से तंग आकर मैंने परिवार के साथ निर्णय लिया है।

मेरी संपत्ति में कोई अधिकार नहीं होगा

अब से मेरे पुत्र अमित सिंह रघुवंशी को अपनी जायदाद, सम्पूर्ण सम्पत्ति व मेरे परिवार से बेदखल करते हैं। अब से अमित का मेरी सम्पत्ति पर कोई अधिकार नहीं होगा। अब से उसके द्वारा किए गए किसी भी कार्य, वित्तीय व्यवहार, बैंक लोन और कर्ज का मेरे से लेना-देना नहीं होगा। इतना ही नहीं, पिता अजित ने अमित के घर छोड़कर जाने की रिपोर्ट भी एमआईजी थाने में लिखवा दी है।

वहीं इस पिता-पुत्र की लड़ाई में भाजपा संगठन ने कहा कि अमित की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर कुछ शिकायत आती है या कुछ अन्य कारण भी सामने आते हैं तो ऊपरी स्तर पर इस मामले में विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version