Site icon अग्नि आलोक

इंदौर के ट्रेजर टाउन में गुंडागर्दी से घबराए 25 परिवारों का पलायन:नौ परिवारों ने पोस्टर लगाए कि-मेरा घर बिकाऊ है

Share

इंदौर

इंदौर के राजेन्द्र नगर थानाक्षेत्र की टाउनशिप में गुंडागर्दी और नशा कारोबारियों के डर से ढाई साल में 25 परिवारों ने पलायन कर दिया। अब अन्य कई रहवासियों ने अपने फ्लैट के बाहर मकान बिकाऊ है.. लिखे हुए पोस्टर लगा दिए हैं। रहवासियों का कहना है कि वह इलाके में बदमाशों और नशे के कारोबार को लेकर अफसरों से बात करके थक गए हैं। पेट्रोलिंग तक नहीं होती, इसी कारण घर बेचकर जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

मामला राजेन्द्र नगर के ट्रेजर टाउन में बनी EWS टाउनशिप का है। यहां रहने वाले करीब एक दर्जन से अधिक परिवारों ने अपने फ्लेट के बाहर मेरा मकान बिकाऊ है.. के पोस्टर लगा दिए हैं। रहवासियों के मुताबिक इलाके में बढ़ रहे अपराध और नशे को लेकर वह भयभीत हैं। उनके मुताबिक ढाई साल में यहां से 25 के लगभग परिवार घर छोड़कर जा चुके हैं। अभी यहां मोहर सिंह, माखन पटेल ,फूलचंद, प्रंशात पांडे, संदीप नामदेव, वीरेन्द्र नामदेव, प्रकाश देपालपुर, देवेन्द्र और त्रिलोक सिंह पटेल ने अपने घरों के बाहर यह पोस्टर लगाए हैं।

273 परिवारों में 40 प्रतिशत किराएदार
रहवासियों ने बताया कि यहां करीब 273 परिवार रहते हैं। जिसमें 40 प्रतिशत किराएदार हैं। इनमें से अधिकतर किराएदारों की जानकारी राजेन्द्र नगर थाने पर नहीं है। रहवासी पिछले दिनों थाना प्रभारी सतीश पटेल से मिलने पहुंचे थे। इन्हें यहां बढ़ रहे अपराधों से अवगत कराया। बावजूद कोई असर नहीं दिखाई दिया। इसके बाद डीसीपी आदित्य मिश्रा से मुलाकात की। उनके आदेश के तीन दिन बाद टीआई यहां एक बार आए और इलाके का राउंड लगाकर चले गए। इसके बाद यहां कोई भी बीट या अन्य पुलिस की गश्त नही होती।

टीआई सुनील शर्मा के जाने के बाद से नहीं हुई कार्रवाई
रहवासी प्रशांत पांडे ने बताया कि पहले यहां थाना प्रभारी रह चुके सुनील शर्मा के कार्यकाल में समय समय पर पूरी टाउनशिप में पेट्रोलिंग होती थी। इसके बाद अन्य थाना प्रभारी आए, हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। वह इस मामले में कई वरिष्ठ अफसरों से भी मिले। पुलिस की पेट्रोलिंग यहां नहीं हो रही है। लॉकडाउन के समय तत्कालीन डीसीपी महेशचंद जैन ने यहां कुछ नशाखोरी करने वालों और आवारा तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इससे कुछ समय पहले अपराध कम हो गए थे, बाद में ध्यान नहीं दिया गया है। असामाजिक तत्वों ने डेरा बना लिया है।ट्रेजर टाउन के पास बनी EWS में दिनभर नशाखोरी करते युवा घूमते रहते हैं। इससे इलाके में चोरी और महिला व बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो रही है।

नशाखोरी, छेड़छाड़, छोटे बच्चे कर रहे नशा
रहवासियों ने बताया कि गड़बड़ी पुलिया से लगी हुई कॉलोनी होने के चलते आसपास 10 से 12 अन्य टाउनशिप है। ट्रेजर टाउन के पास बनी EWS में दिनभर नशाखोरी करते युवा घूमते रहते हैं। इससे इलाके में चोरी और महिला व बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना हो रही है। इसके साथ ही छोटे बच्चे भी यहां नशा करते हैं।

मुझे शिकायत मिली तो मैं खुद रात को मौके पर गया था
इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि, शिकायत मिलने पर मैं खुद बीती रात 1 बजे मौके पर गया था। कुछ अपराधियों की जानकारी मिली है। कुछ पर पहले कार्रवाई कर चुके हैं जो वर्तमान में जेल में हैं। लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को बिल्कुल सुना जाएगा। वही इलाके में किराएदारों को लेकर एक शिविर लगवा कर वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। साथ ही जो लोग परेशान हैं उनसे मिलकर खुद समस्या सुनी जाएगी।

Exit mobile version