*राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक साने गुरुजी की 125वीं जयंती के मौके पर आयोजित विचार व्याख्यान में भाग लेंगे*
इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार ,कई हिंदी और मराठी फिल्मों के निर्माता स्टार और ज़ी टीवी चैनल पर सत्यमेव जयते सहित कई हिंदी एवं मराठी धारावाहिकों के निर्माता नितिन वैद्य 22 नवंबर को इंदौर आ रहे हैं ।वे यहां राष्ट्र सेवा दल के संस्थापक साने गुरुजी की 125 में जयंती के मौके पर आयोजित विचार व्याख्यान में व्याख्यान देंगे। नितिन वैद्य वर्तमान में राष्ट्र सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। इसी व्याख्यान माला के आयोजन में जन आंदोलन के राष्ट्रीय समन्वय की समन्वयक तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर और समाजवादी समागम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ सुनीलम भी भाग लेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजवादी तथा लोहिया विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए लोहिया विचार मंच के महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने बताया कि 22 नवंबर शुक्रवार को शाम 5:00 बजे अभिनव कला समाज के सभागृह में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के सह आयोजक डॉ राम मनोहर लोहिया सामाजिक समिति, समाजवादी समागम, समाजवादी विचार प्रसार केंद्र हैं ।
श्री मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सांप्रदायिक राजनीति को जवाब देने के लिए साने गुरुजी ने
राष्ट्र सेवा दल की स्थापना की थी । देश के 23 राज्यों में राष्ट्र सेवा दल की इकाइयां कार्यरत है तथा इसके कार्यकर्ता सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के लिए तथा समाजवादी समाज बनाने की संकल्पना को साकार करने के लिए लगातार पिछले एक सदी से सक्रिय हैं। यह वर्ष साने गुरुजी की 125 वीं जन्म जयंती का वर्ष भी है इसलिए मध्य प्रदेश में विभिन्न जन संगठन और धर्मनिरपेक्ष कार्यकर्ता विचार व्याख्यान के आयोजन कर रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर में यह आयोजन हो रहा है।