भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 68वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा हो गई है। मुंबई में गुरुवार 27 अप्रैल की शाम जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में सितारों ने रेड कारपेट से लेकर स्टेज पर मजमा लूटा। इस साल 68वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2013 की मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान ने की। मंच पर उनका साथ आयुष्मान खुराना-मनीष पॉल ने दिया। इस रंगारंग शाम में राजकुमार राव ने Best Actor और आलिया भट्ट ने Best Actress का अवॉर्ड जीता। Best Film का अवॉर्ड ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और Best Director का अवॉर्ड इसी फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली ने जीता। फेमस सिंगर अरिजीत सिंह को ‘ब्रह्मास्त्र’ के गाने ‘केसरिया’ के लिए बेस्ट प्लैबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला। अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को VFX के लिए भी अवॉर्ड मिला है।
इस बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘बधाई दो’ का बोलबाला रहा। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जहां 10 कैटेगरी में अवॉर्ड जीते, वहीं हर्षवर्धन कुलकर्णी की ‘बधाई दो’ ने क्रिटिक्स अवॉर्ड कैटेगरीज में अपना दबदबा दिखाया और 6 अवॉर्ड अपने नाम किए। अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट-1 शिवा’ ने भी 4 कैटेगरीज में अवॉर्ड जीते। दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।आगे पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट।
बेस्ट फिल्म- गंगूबाई काठियावाड़ी
बेस्ट डायरेक्टर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंग रोल (मेल)- राजकुमार राव (बधाई दो)
बेस्ट एक्टर इन ए लीडिंंग रोल (फीमेल)- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)
बेस्ट डायलॉग- प्रकाश कपाड़िया और उत्कर्षणी वशिष्ठ (गंगूबाई काठियावाड़ी)