आदिवासी युवाओं एवं किसान-मजदूरों के बीच फिल्म स्क्रीनिंग आयोजन में हमें आपकी मदद चाहिए!*
जागृत आदिवासी दलित संगठन (JADS) मध्य प्रदेश के निमाड इलाके में कार्यरत जनसंगठन है, जो आदिवासी किसानों और मज़दूरों के नेतृत्व में समुदाय को संगठित कर उनके संवैधानिक अधिकारों की प्राप्ति के लिए कार्य लगभग 3 दशकों से कर रहा है । संगठन ज़िंदगी के बारे में है, मुद्दों के बारे में नहीं – लोगों के जीवन का कोई भी क्षेत्र शोषण और उत्पीड़न से मुक्त नहीं है। संगठन एक माध्यम है, जहाँ लोग सामूहिक रूप से संगठित होकर सम्मानजनक जीवन के अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर सकें ।
दिन-रात महनत कर रहे किसान मजदूरों के लिए संगठन वो जगह है जहाँ वे अपने आसपास की दुनिया पर सामूहिक रूप से विचार कर सकें । संगठन से जुड़े कई कार्यकर्ताओं और सदस्यों को शिक्षा का कोई अवसर नहीं मिला है। इसलिए, उनके लिए ऑडियो-वीडियो सामग्री तक पहुँच अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिससे वे उन विषयों को समझ सकें, जो उनके प्रत्यक्ष अनुभव से परे हैं, जिन्हें समझने के लिए आवश्यक संसाधनों से उन्हें दूर रखा गया ।
*फिल्में भाषा और साक्षरता की बाधाओं को पार करने का एक प्रभावशाली माध्यम हैं। ये स्क्रीनिंग आदिवासी युवाओं में जिज्ञासा जगाने, सीखने को प्रोत्साहित करने और महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद शुरू करने का प्रयास हैं। साथ ही, इन चर्चाओं के माध्यम से वे अपने स्वयं के विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं।*
*….इसके अलावा दूसरे मुद्दे, जो आप ज़रूरी समझें!*
*_सहयोग के तरीके_*
*भाषा*: हिंदी, लेकिन यदि कोई महत्वपूर्ण फिल्म उपलब्ध हो और उसे लाइव अनुवाद किया जा सके, तो ज़रूर सुझाएँ!
*आपके समर्थन और एकजुटता के लिए धन्यवाद!*
*संपर्क करें:*
*जागृत आदिवासी दलित संगठन (JADS)*