Site icon अग्नि आलोक

दो स्थानों पर आग से लाखों रुपए की नुकसानी …प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, जनरल स्टोर में लगी आग से किराना और पूजा-पाठ का सामान जलकर राख

Share

इंदौर शहर में बुधवार को दो स्थानों पर आग से लाखों रुपए की नुकसानी हुई है। पहली आग पालदा स्थित तीन इमली चौराहे पर प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी। यहां पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के आइटम और मशीनें जलकर राख हुई हैं। वहीं, दूसरी आग सिंधी काॅलोनी स्थित गुरुकृपा जनरल स्टोर मे लगी। यहां भी पूजा-पाठ और किराने का सामान जलकर राख हो गया। दोनों ही जगह पर आग किन कारणों से लगी और कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है।फायर ब्रिगेड के आरसी पंडित ने बताया कि आग एप्पल एग्री फैक्ट्री में लगी थी, जो कि प्लास्टिक के बैग सहित अन्य सामान बनाती है। यहां पर बड़ी मात्रा में प्लास्टिक के बैग, अन्य सामान सहित मशीनें हैं। आग फैक्ट्री के भीतर ही लगी है। फायर की तीन गाड़ी और 5 टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। आग से सामान सहित मशीनें जलकर राख हो गई हैं। आग किन कारणों से लगी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आग से लाखों के नुकसान का अनुमान है।

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
दूसरी आग संत कंवरराम व्यापारी संघ के सदस्य प्रकाश सचदेव की दुकान गुरुकृपा जनरल एंड किराना स्टोर पर लगी थी। पहली मंजिल पर लगी आग की सूचना मिलते ही संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी अन्य व्यापारियों के साथ दुकान पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर पहुंची फायर टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। दुकान में पहली मंजिल पर बेचने के लिए रखा गया पूजा पाठ का सामान और किराने का सामान पूरी जल कर नष्ट हो गया है।

Exit mobile version