Site icon अग्नि आलोक

पोलोग्राउंड में स्थित फैक्ट्री में लगी आग

Share

इंदौर के उद्योग क्षेत्र पोलोग्राउंड में शनिवार शाम को आग लग गई। यहां पर स्थित इप्का लैब के पास एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग की लपटें और धुआं बहुत दूर से ही नजर आ रहा था।

फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए भी बहुत मशक्कत करना पड़ी। फायर विभाग के अनुसार घटना करीब शाम 6.30 बजे की है। पोलो ग्राउंड में इप्का लैब के पास आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद दमकल की चार गाड़ियों को पोलो ग्राउंड भेजा गया। विशाल इंक एंड केमिकल फैक्ट्री में आग लगी थी। आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास की दीवारों को जेसीबी से हटाया गया ताकि आग ज्यादा न फैले। आग बुझाने के लिए करीब तीन घंटे तक मशक्कत की गई। आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट का अंदेशा जताया गया लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है कि वो मेन स्विच ऑफ करके जाते हैं। छुट्टी होने से कोई कर्मचारी नहीं था। आग लगने की वजह से फैक्ट्री में रखा माल जल गया और बहुत नुकसान हो गया। 

Exit mobile version