Site icon अग्नि आलोक

रंगपंचमी परविदिशा जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

विदिशा जिले के उमरछा गांव में रंगपंचमी पर बवाल हो गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। विवाद की शुरूआत गांव की एक युवती की मौत के बाद हुई। युवती के परिजन ने गांव के ही युवक मुबारिक खां पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए।

vidisha news

उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारिक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।

आरोपी युवक के घर में आग लगाए जाने की घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया और सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे और मोर्चा संभाला। SDOP अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपी विशेष समुदाय का युवक है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

Exit mobile version