Site icon अग्नि आलोक

नकली रेमडेसिविर से इंदौर में पहली मौत !:फोटो देख सप्लायर को पहचाना, इंजेक्शन लगाने के बाद दोस्त के माता-पिता की मौत

Share

इंदौर

कली रेमडेसिविर इंजेक्शन से इंदौर में पति और पत्नी की मौत हुई है। संभवत: नकली इंजेक्शन से कोरोना संक्रमित की मौत का पहला मामला है। इसका खुलासा आरोपियों की फोटो सार्वजनिक होने के बाद हुई है। जिस व्यक्ति ने इंजेक्शन खरीदा था, उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है। वहीं, इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में पकड़े गए 11 आरोपियों में से 6 पर रासुका की कार्रवाई की गई है।

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से मौत के संबंध में रविवार को नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के माध्यम से एक युवक ने पुलिस से संपर्क किया है। उसने विजय नगर पुलिस को बताया कि दोस्त के संक्रमित पिता और मां के लिए बैच नं.246039-ए वाला इंजेक्शन खरीदा था। इंजेक्शन लगाने के बाद दोनों की मौत हो गई। घटना 15 दिन पुरानी है। युवक ने अखबारों में नकली रेमडेसिविर बेचने वालों की फोटो छपी थी। उसने एक आरोपी को पहचान ली, जिससे उसने इंजेक्शन खरीदे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी, युवक और इंजेक्शन से मरने वाले दंपती का नाम उजागर नहीं किया है।

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया, इंदौर सहित प्रदेश में कहां-कहां पर उन्होंने नकली इंजेक्शन बेचे हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस उन अस्पतालों की जानकारी जुटा रही है, जहां बैच नं.246039-ए के रेमडेसिविर का उपयोग हुआ।

आईजी हरिनारायणचारी मिश्र ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नकली रेमडेसिविर बेचने वालों की कॉल डिटेल निकाली जाए। यदि उसमें से कोई भी पीड़ित यह शिकायत करता है, नकली इंजेक्शन से मौत हुई है तो आरोपी पर 304 ए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए।

नकली इंजेक्शन बेचने वालों के घर जमींदोज होंगे
रविवार को आईजी ने स्पष्ट कर दिया था कि नकली इंजेक्शन बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी संपत्ति का ब्योरा भी निकाला जाए। आरोपियों के घरों को जमींदोज भी किया जाएगा। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार पकड़े गए आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है।

डॉक्टर बोले- शुगर लेवल बढ़ जाने से मौत हो सकती है
इंदौर के डॉक्टर राजीव संघवी ने कहा, मरीज को जो ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जाती है उसमें मात्रा 5 से 10% ग्लूकोज होता है, बाकी पानी। अगर नकली इंजेक्शन सिर्फ ग्लूकोज भरा होता था तो वह मरीज के शरीर में जाकर उसका शुगर लेवल 600 से 700 बढ़ा सकता है। इस स्थिति में यह मरीज के मौत का कारण बन सकता है। ग्लूकोज में पानी की मिलावट का ध्यान रखना जरूरी होता है।

इंदौर में अब तक रेमडेसिविर बेचते ये भी पकड़े गए

Exit mobile version