Site icon अग्नि आलोक

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के पांच धाकड़ प्लान,अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मोर्चा संभालेंगे

Share

सीहोर: विधानसभा चुनाव 2023 में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने इसके लिए आरएसएस के साथ मिलकर शिवराज सिंह चौहान के गढ़ सीहोर में रणनीति बनाई है। सीएम मोहन यादव से लेकर संघ और संगठन के तमाम बड़े पदाधिकारी इस मीटिंग में मौजूद थे। मीटिंग के दौरान मध्य प्रदेश सभी 29 सीटों पर जीत तय करने की रणनीति बनी है। अभी 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने इस बार पांच सॉलिड रणनीति बनाई है। इसके जरिए छिंदवाड़ा पर भी कब्जा जमाने की तैयारी है।

 अप्रैल-मई 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव की तैयारियों और सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए भाजपा की लोकसभा चुनाव योजना बैठक गुरुवार को सीहोर के एक रिसार्ट में हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश की 29 संसदीय सीटों को सात अलग-अलग क्लस्टर में बांटा जाएगा। क्लस्टर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी जैसे नेता समय समय पर यहां आकर मोर्चा संभालेंगे। मालवांचल के एक क्लस्टर में पांच सीटें रखी गई हैं, बाकी में चार-चार। हर लोकसभा क्षेत्र के लिए एक मंत्री और एक संगठन का प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया।

सीहोर के एक बड़े होटल में गुरुवार को बीजेपी और संघ की अहम बैठक हुई है। इस बैठक में संघ के तमाम बड़े पदाधिकारी मौजूद थे। नेताओं को छोड़कर किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। मीडिया को भी इससे दूर रखा गया था। घंटों बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया है। इस मंथन में 29 सीटों पर जीत पक्की के लिए रणनीति बनी है। बैठक के बाद राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने इसकी जानकारी आकर दी है।

51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य

मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को इस बार सबसे अधिक वोट मिले हैं। विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी को 48 फीसदी से अधिक वोट मिले हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी ने तीन फीसदी अधिक वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 51 फीसदी वोट हासिल करने की रणनीति बनाई है।

इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राम मंदिर को भुनाने के लिए मेगा अभियान चला रही है। इसके लिए प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मेगा इवेंट किया जा रहा है। साथ ही हर घर में जाकर लोगों को अक्षत देकर अयोध्या आने का न्यौता दिया जा रहा है। बीजेपी की कोशिश है कि इस अभियान को नागरिकों के दरवाजे तक पहुंचाना है। पूरे देश में उस दिन उत्सव जैसा माहौल होना चाहिए। वहीं, मध्य प्रदेश में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की तरह उस दिन छुट्टी घोषित हो सकती है

लाभार्थियों को पीएम की योजनाओं का लाभ मिला

साथ ही केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बड़े लेवल अभियान चलाया जा। साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी सहभागी बने और लोगों तक अपनी बात पहुंचाएं। साथ ही योजना का लाभ ले रहे लोगों से संवाद स्थापित करें और उनसे बात की जाए। पीएम मोदी की गारंटी की गाड़ी घर जगह पहुंचे।

बीजेपी की बैठक में यह भी रणनीति बनाई गई है कि हम कांग्रेस नेताओं के जो राम मंदिर को लेकर बयान आ रहे हैं, उसके भुनाएं। कांग्रेस नेताओं के बयानों से जनता दुखी है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से कांग्रेस के बड़े नेता मना कर रहे हैं। बीजेपी की कोशिश है कि इसे लेकर अलग नैरेटिव गढ़ें।

कांग्रेस के अभेद किले के लिए अलग रणनीति

वहीं, एमपी की 29 में से सिर्फ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस का कब्जा है। यहां से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ सांसद हैं। बीजेपी ने रणनीति बनाने के बाद दावा किया है कि हम इस बार छिंदवाड़ा भी जीतेंगे। इस बार कांग्रेस 29-29 की सीटें जीतेगी।

Exit mobile version