Site icon अग्नि आलोक

पहली बार 20 दिन तक तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में देगा RSS दावतें; हैदराबाद और विजयवाड़ा पर खास फोकस

Share

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने तेलंगाना-आंध्रप्रदेश में रमजान के पूरे महीने इफ्तार दावतें देने का ऐलान किया है। RSS से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) यह इफ्तार दावतें देगा। मंच रमजान के शुरुआती 20 दिनों में दोनों राज्यों में रोजा इफ्तार की दावतों का आयोजन करेगा। वहीं बाकी 10 दिनों में ईद मिलाप समारोह चलेगा।

इन शहरों पर रहेगा खास ध्यान
RSS की इस पहल को मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बढ़ाने की बड़ी कोशिश माना जा रहा है। इन इफ्तार दावतों का आयोजन यूं तो पूरे राज्य में होगा, लेकिन हैदराबाद और विजयवाड़ा जैसे शहरों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। यह पहला मौका है जब MRM इस तरह का कोई आयोजन कर रहा है। हालांकि इससे पहले भी मंच ने कुछ मौकों पर इफ्तार और ईद मिलाप का आयोजन किया है।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार ने RSS की इस पहल के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि देश की तरक्की के लिए नफरत का दमन करना जरूरी है। यही वजह है कि हमने सबको एकजुट करने के लिए यह ऐतिहासिक पहल की है।

उन्होंने बताया कि MRM का हर कार्यकर्ता पूरे देश में रमजान के पवित्र महीने में कम से कम एक दिन के लिए इफ्तार की मेजबानी करेगा। MRM के संस्थापक और मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। संगठन के प्रवक्ता शाहिद सईद ने यह जानकारी दी। बता दें कि इस बार रमजान की शुरुआत 2 या 3 अप्रैल से हो रही है। हालांकि इसका फैसला चांद के दिखाई देने से होता है।

क्या है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच?
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS से जुड़ा एक संगठन है। देश में दो धर्मों के बीच फैली नफरत को कम करने और मुसलमानों को हिंदुओं के करीब लाने के उद्देश्य से नवंबर 2002 में इसकी स्थापना हुई थी।

Exit mobile version