Site icon अग्नि आलोक

छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान,हर कोई फैसले लेने के लिए स्वतंत्र

Share

छिंदवाड़ाः लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी कांग्रेस ने बैठक ली जहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिग्गजों को चुनाव लड़ाने की बात कही। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में जीतू पटवारी के दिग्गजों को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने के बयान पर बड़ी बात कही है।

कमलनाथ ने कहा कि दिग्गजों को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने को लेकर पार्टी बड़े नेताओं से बात कर रही है। उसके बाद ही फैसला हो सकेगा जो जीतने वाला प्रत्याशी होगा उसे ही लोकसभा की टिकट मिलेगी। अपने चार दिनों के प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने एयर स्ट्रिप पर यह बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने खुद की बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह सब अफवाह है, अफ़वाहों का क्या…

हर कोई फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है

इस दौरान कमलनाथ से मीडियान ने आचार्य प्रमोद कृष्णन के बीजेपी में ज्वाइन होने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हर कोई स्वतंत्र है। कोई पार्टी से बंधा नहीं है। वहीं, कमलनाथ की भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने यह बयान दिया है।

लगभग डेढ़ महीने बाद पहुंचे हैं छिंदवाड़ा

गौरतलब हो कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगभग डेढ़ महीने बाद छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे हैं। वह अपने बेटे नकुलनाथ के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर संगठनात्मक चर्चा करेंगे। कमलनाथ में जिस तरह से आज बयान दिया उसे यह साफ हो रहा है कि कहीं ना कहीं तमाम अटकलें सिर्फ डिब्बा है लेकिन उन्होंने यह भी साफ नहीं किया कि उनके मन में क्या चल रहा है।

Exit mobile version