Site icon अग्नि आलोक

मंडली में बैठे कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी के भाई को मारी गोली

Share

इंदौर। कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर कादरी के छोटे भाई को पैर में गोली लगने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पीछे कहानी बताई जा रही है कि गोली एक गुट के लोगों ने मारी है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व पार्षद अनवर कादरी के छोटे भाई अज्जू पिता असलम निवासी मदीना नगर को सलमान नामक युवक घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचा। गोली पैर के पंजे में लगी। इसके पीछे जो कहानी आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि अज्जू और उसके भाई आरिफ का समीर नामक शख्स से पुराना विवाद चला आ रहा है। अज्जू का मदीना नगर के पीछे आईडीए की मल्टी के पास एक प्लाट है। वहां उसकी बैठक है। कल वह साथियों के साथ मंडली बनाकर बैठा था, तभी समीर और उसके साथी पहुंचे और विवाद करने लगे। दोनों गुटों में झूमाझटकी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दूसरे गुट ने अज्जू पर गोली चला दी। बचाव के दौरान गोली उसके पैर के पंजे में लगी। आजाद नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला संदिग्ध लग रहा है…
पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। अज्जू और उस पर गोली चलाने का जिस पर आरोप लग रहा है, दोनों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। अज्जू बता रहा है कि वह रिक्शा से तीन साथियों के साथ रात ढाई बजे जा रहा था, तभी समीर आया और उसे रिक्शा से उतारकर गोली मार दी। गोली पैर के पंजे में कैसे लग सकती है, वहीं रात ढाई बजे क्यों बाहर घूम रहे थे। पूरे घटनाक्रम को लेकर संदेह है, जिसकी जांच की जा रही है
इंद्रेश त्रिपाठी ,
टीआई, आजाद नगर

Exit mobile version