Site icon अग्नि आलोक

नीतीश कुमार के करीबी पूर्व सांसद अली अनवर कांग्रेस के पाले में

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार को कांग्रेस ने जोर का झटका दिया है। झटका इसलिए कि कांग्रेस ने उनके करीबी रहे पूर्व सांसद को अपने पाले में कर लिया है। JDU के पूर्व सांसद अली अनवर ने महिला कांग्रेस चीफ और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह के सामने पार्टी की सदस्यता ले ली।

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व सांसद अली अनवर ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा। अली अनवर कभी नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक माने जाते थे। लेकिन महागठबंधन से अलग होना उन्हें रास नहीं आया और इसके बाद ये सबकुछ हुआ।

मैं 2017 से ही बागी हो गया था- अली अनवर

कभी JDU के सांसद रहे अली अनवर ने कहा, ‘मैं साल 2017 से ही बागी हो गया था जब नीतीश कुमार महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए। मुझे सदन से बाहर कर दिया गया था। मुझे कई पार्टियों की ओर से ऑफर मिले। खासतौर पर भाजपा ने भी मुझे पार्टी में शामिल होने के लिए कहा था। लेकिन, मैं अपने वसूलों पर टिका रहा और भाजपा में नहीं गया।’

इसलिए शामिल हुआ कांग्रेस में- अली अनवर

कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान उनकी कुछ बातों ने काफी आकर्षित किया। जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस परिवार में शामिल होने का फैसला किया।

कांग्रेस ने दिया JDU को झटका!

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, ‘राहुल गांधी ने हाल ही में बिहार का दौरा किया और एक जनसभा की। जो लोग पूछ रहे थे कि कांग्रेस बिहार में कब सत्ता संभालेगी, उन्हें अब जवाब मिल गया है। राहुल गांधी के आने से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस ने राज्य में ‘मिशन बिहार’ शुरू कर दिया है। मिशन बिहार के तहत बिहार से भाजपा और जदयू को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।’ उन्होंने कहा कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रों में महिला कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा। बिहार चुनाव तक मैं राज्य में ही रहूंगी।

कांग्रेस ने बीजेपी छोड़ सीधे JDU पर बोला हमला

इससे पहले गुरुवार को पटना पहुंची अलका लांबा ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा था कि 2025 में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि वह हर जिले और लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी, निरंतर बैठकें होंगी और मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगी। इस साल एक ही राज्य हमारा लक्ष्य है, वह है बिहार। उन्होंने सदस्यता अभियान भी तेज करने की बात कही।

Exit mobile version