Site icon अग्नि आलोक

इंटरकनेक्टेड रूम से की ठगी:कारोबारी को रेडिसन बुलाया व डेढ़ लाख के मोबाइल लेकर भाग गए

Share

इंदौर

शहर के एक मोबाइल कारोबारी से यूपी के दो बदमाशों ने डेढ़ लाख के दो मोबाइल ठग लिए। बदमाशों ने कारोबारी को मोबाइल खरीदी के बहाने होटल रेडिसन बुलाया। एक कमरे में बैठाकर दूसरे कमरे में मोबाइल दिखाने का बोलकर बदमाश अंदर गए और भाग निकले। बदमाश होटल का बिल दिए बिना बैग व आईडी भी छोड़ गए हैं।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है। मोबाइल कारोबारी लविश कालरा व भाई पंकज ने बताया कि 4 दिन से मोबाइल खरीदने के लिए आरोपी पिता राज कालरा को फोन लगा रहे थे। पिता ने उनसे डील तय की तो दोनों ने होटल रेडिसन बुला लिया। यहां मोबाइल की डिलीवरी देने पंकज दोपहर करीब सवा 2 बजे पहुंचे। आरोपियों ने उन्हें होटल के एक कमरे में बुलाया। यहां आरोपी राजेश ने डेढ़ लाख के दो मोबाइल बॉस को दिखाने का बोलकर लिए। फिर अपने रूम से जुड़े दूसरे रूम में गया और गायब हो गया। शंका होने पर पंकज वहां गए तो आरोपी गायब हो चुके थे। होटल में जो आधार कार्ड व लाइसेंस दिया था। उसमें उनके नाम राजेश व विजय निवासी गौतमबुद्ध नगर दर्ज हैं।

होटल के बाहर 20 मिनट इंतजार कराया, 14 मिनट में फरार हो गए

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो पता चला 2.20 बजे पंकज कमरे में जाते दिख रहे हैं। वे दो मिनट बैठे तब तक बदमाश दूसरे कमरे से चले गए। इससे पहले पंकज को 20 मिनट इंतजार कराया। करीब 14 मिनट में ठगी कर भाग निकले।

Exit mobile version