Site icon अग्नि आलोक

कामरेड अशोक श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार

Share
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

आज समाजसेवी और यूपी कोआपरेटिव बैंक यूनियन के के वरिष्ठ नेता कामरेड अशोक कुमार श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार वैकुण्ठ धाम मे किया गया। उनके दुखी परिवार मे पत्नी मीरा श्रीवास्तव, पुत्र अनुशील और अभिनव तथा पुत्र वधु जया एवं शालिनी हैं।

अशोक श्रीवास्तव एक जुझारू नेता होने के साथ ही साथ समाज के कमजोर तबके के लिए सदैव समर्पित रहते थे।वसुंधरा फाउंडेशन के हर कार्यक्रम मे उनकी उत्साहित सहभागिता रहती थी।उनको अंतिम बिदाई देने आये विशाल जनसमूह की आंखें उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए नम थीं।

Exit mobile version