इंदौर में 19 जुुलाई से 21 जुलाई आयोजित तीन दिनी जी-20 समिट को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके ही सोमवारं से मेहमानों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सुबह मॉरीशस से डेलीगेट्स इंदौर आए तो एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ।
सुबह 11 बडे मॉरीशस से इंदिरा रूगी (परमानेंट सेक्रेटरी) और उनके साथ एक अन्य डेलीगेट्स इंदौर आए। एयरपोर्ट पर एडीएम अजयदेव शर्मा व आईडीए सीईओ आरपी अहीरवार ने उन्हें रिसीव किया। इस दौरान उन्हें लाउंज में ले जाया गया और तिलक लगाने के साथ मालवी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वहां नाश्ता कराने के बाद उन्हें बाहर लाया गया जहां लोक नृत्य (भगोरिया) का आयोजन रखा गया है। यहां कलाकारों की प्रस्तुति देखकर वे बहुत खुश हुए। खास बात यह कि एयरपोर्ट पर इंदौर की खासी ब्रांडिंग की गई है। मेहमानों को लाउंज में जहां ले जाया जा रहा है वहीं पास में ‘वेलकम टू इंदौर, द क्लीनेस्ट सिटी ऑफ इंडिया’ की ब्रांडिंग की गई है जिससे आते ही मेहमानों को बोध हो रहा है कि भारत के सबसे स्वच्छ शहर में पहुंच चुके हैं। यहां से उन्हें फिर होटलों में ले जाया जा रहा है।
इस तरह से हो रहा मेहमानों का आत्मीय स्वागत।
आज शाम को इंडोनेशिया, ओमान, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए आदि देशों से 12 डेलीगेट्स आएंगे। उनका भी इस तरह से स्वागत होगा। फिर उन्हें अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा। होटलों में भी मेहमानों की ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है। इनके अलावा अन्य मेहमान मंगलवार को आएंगे। दूसरी ओर आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।