Site icon अग्नि आलोक

गडकरी बोले- घर-घर तक मटन बंटवाया था, फिर भी हम चुनाव हार गए थे

Share

मुंबई

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वोटर बहुत होशियार होता है। वो खाता सबका है, लेकिन वोट उसी को देता है, जिसे उसे देना होता है।

गडकरी ने बताया कि उन्होंने एक बार लोगों के बीच एक-एक किलो मटन बांटा था। फिर भी चुनाव हार गए थे। क्योंकि आज का वोटर बहुत जागरूक है।

दरअसल, गडकरी रविवार शाम महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यक्रम में चुनाव जीतने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रलोभन से नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में विश्वास और प्यार पैदा करके जीते जाते हैं।

गडकरी ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं। कई लोग वोटर को पैसा खिलाया जाता है। लेकिन मेरा मानना है कि इलेक्शन केवल लोगों के बीच विश्वास पैदा करने से जीते जाते हैं।

गडकरी बोले- कई लोग उनसे MP या MLA की टिकट मांगते हैं
गडकरी ने बताया कि कई लोग उनसे कहते हैं कि हमें सांसदी का टिकट दे दो। वह नहीं तो विधायक का टिकट दे दो। नहीं तो MLC बना दो। ये नहीं तो आयोग दे दो, ये सब भी नहीं तो मेडिकल कॉलेज दे दो।

मेडिकल कॉलेज नहीं तो इंजीनियरिंग कॉलेज या फिर B.Ed. कालेज दे दो। यह भी नहीं हुआ तो प्राइमरी स्कूल दे दीजिए। इससे मास्टर की आधी पगार हमें मिल जाएगी, लेकिन इससे देश नहीं बदलता।

Exit mobile version