वसुंधरा फाउंडेशन* द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती लखनऊ और गोंडा और उरई जालौन मे मनाई गई।प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय रामआसरेपुरवा, गोमती नगर लखनऊ मे ध्वजारोहण और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इसी क्रम मे कर्नलगंज,गोंडा मे एक निबंध प्रतियोगिता इंफोसॉफ्ट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट एफिलेटेड इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन भैरवनाथ मैं आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि *श्री गणेश प्रसाद तिवारी,पूर्व प्रवक्ता के एल इंटर कॉलेज व नैश पीठ के संस्थापक, द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किया गया। संस्थान के प्रबंधक पीसी सोनी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।हीसचिव *मीनू श्रीवास्तव* ने अवगत कराया कि *वसुन्धरा फाउंडेशन * ने आजादी की 75वी वर्षगांठ के महोत्सव पर साल भर कार्यक्रम करने का संकल्प लिया है। 28 सितम्बर को इसी श्रंखला मे भगत सिंह की जयंती से 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती तक पूरे पखवाड़े,समाज को दिशा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।