Site icon अग्नि आलोक

दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बने गौतम अदाणी:4.49 लाख करोड़ रुपए हुई अदाणी की नेटवर्थ

Share

नई दिल्ली


अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने एक और इतिहास रचा है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी 61.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। यदि भारतीय रुपयों में बात की जाए तो गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 4.49 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है।

एक ही दिन में 35 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी

फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, 6 अप्रैल 2021 को गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 61.3 बिलियन डॉलर हो गई है। इसमें एक दिन में 4.8 बिलियन डॉलर या 8.58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 35 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि फोर्ब्स लिस्ट शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होती है। इसको एक दिन पहले की ट्रेडिंग के आधार पर तैयार किया जाता है।

शेयरों में तेजी का मिल रहा लाभ

घरेलू शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसका लाभ गौतम अदाणी को भी मिल रहा है। शेयरों में तेजी के कारण ही गौतम अदाणी की नेटवर्थ रॉकेट की तेजी से बढ़ रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस का शेयर ही बीते 5 कारोबारी दिनों में 36% से ज्यादा बढ़ चुका है। अदाणी ग्रुप की बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 7.75 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

6 अप्रैल को अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का हाल

कंपनीशेयर में उछाल
अदाणी एंटरप्राइजेज6.92%
APSEZ8.87%
अदाणी पावर4.96%
अदाणी ट्रांसमिशन1.04%
अदाणी ग्रीन एनर्जी2.23%
अदाणी टोटल गैस2.79%

नोट: शेयरों में यह उछाल बीएसई में दोपहर 2.13 बजे का है।

कमाई के मामले में जेफ बेजोस और एलन मस्क को पछाड़ चुके हैं अदाणी

कमाई के मामले में गौतम अदाणी बीते साल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़ चुके हैं। 2020 में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 2020 में उनकी नेटवर्थ 16.2 बिलियन डॉलर के बढ़कर 59.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट में गौतम अदाणी 8.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 155वें स्थान पर थे।

मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 76.4 बिलियन डॉलर करीब 5.60 लाख करोड़ रुपए है। बीते 24 घंटों में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.9 बिलियन डॉलर करीब 13 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है।

दुनिया के टॉप-10 अमीर व्यक्ति

रैंकनामनेटवर्थ
1जेफ बेजोस188.6
2एलन मस्क169.8
3बर्नार्ड अर्नॉल्ट163.1
4बिल गेट्स129.3
5मार्क जकरबर्ग112.5
6वॉरेन बफेट99.5
7लैरी एलिसन98.7
8लैरी पेज96.3
9सर्जे ब्रिन93.4
10अमानिको ऑर्टेगा77.9

नोट: नेटवर्थ बिलियन डॉलर में है।
सोर्स: फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट।

Exit mobile version