Site icon अग्नि आलोक

 गिरिराज को बेगूसराय की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए-शिवानंद तिवारी, पूर्व सांसद

Share

बेगूसराय के चौदह प्रतिशत मुसलमानों से वहाँ के छियासी प्रतिशत हिंदुओं को कोई भय नहीं है गिरिराज जी. न वहाँ के मुसलमान ही हिंदुओं के बीच अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. दरअसल गिरिराज जी की सांसदी असुरक्षित हो गई है. बहुत उत्साह और उम्मीद के साथ बेगूसराय के लोगों ने गिरिराज जी को इपना सांसद बनाया था.आज वहाँ के लोग अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. सांसद बनने के बाद दूज का चाँद बन गए हैं गिरिराज. बेगूसराय के मतदाताओं के सुख दुख से इनको कोई मतलब नहीं रह गया है. आज हालत यह है कि इनके साथ वहाँ कोई बैठने तक के लिए तैयार नहीं है.बेगूसराय राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती है. बेगूसराय की मिट्टी में ही बिहार के बड़े कम्युनिस्ट नेता कामरेड चंद्रशेखर सिंह पैदा हुए थे. वहाँ के लोगों के लिए भयभीत और असुरक्षित बता कर गिरिराज उनका अपमान कर रहे हैं. इसके लिए बेगूसराय की जनता से उनको माफ़ी माँगनी चाहिए.

Exit mobile version