Site icon अग्नि आलोक

सामाजिक सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश देते हुए निकला परशुराम जयंती चल समारोह

Share

जगह-जगह हुआ स्वागत,पूजा अर्चना कर लिया भगवान परशुराम का आशीर्वाद
जौरा
— भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में विप्र बंधुओं द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया। चल समारोह का प्रारंभ सायंकाल 6:00 बजे सनाढ्य ब्राह्मण धर्मशाला जोरा से किया गया। भव्य झांकी एवं घोड़ा बाग्घियों के साथ निकले चल समारोह में भगवान परशुराम के आगे चल रही  महामंडलेश्वर श्री 1008 हरिदास जी महाराज की बग्गी विशेष श्रद्धा का केंद्र बनी रही। चल समारोह में हजारों की संख्या में शामिल अंचल भर से आए विप्र बंधुओं का सर्व समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह ऐतिहासिक स्वागत कर भगवान परशुराम जी की आरती उतारकर आशीर्वाद ग्रहण किया। समारोह में विशेष रुप से ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया, अशोक शर्मा ग्वालियर,संजय शर्मा महलगांव,अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण संगठन के संभागीय अध्यक्ष हरीश पाठक,महेश भारद्वाज, भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी,महेश मिश्र गुरुजी,के.एन. मिश्रा,हरिओम शर्मा,संजय शर्मा,देवेंद्र शर्मा,पुरुषोत्तम दुबे,महेश पाराशर आज विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह का समापन धर्मशाला पहुंचने के बाद किया गया।


उल्लेखनीय है कि सोमवार को सनाढ्य सभा जौरा द्वारा भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष में चल समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह सनाढ्य ब्राह्मण धर्मशाला से अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ शुरू किया गया। चल समारोह में अंचल के छड़ेह,मजरा,जौनारा,निमांस,बिसनौरी,कुम्हेरी,हड़बांसी,बिलगांव साहि कई गांवों से सैकड़ो की संख्याओं में नौजवान एवं बुजुर्ग विप्र बंधु शामिल रहे। संख्या के आधार पर चल समारोह को अभूतपूर्व बताया जा रहा है। समारोह की विशेषता यह रही कि इसमें सभी वर्ग एवं उपवर्गों के विप्र बंधुओं ने शामिल होकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। 
चल समारोह में चल रहे नौजवान डीजे पर चल रहे धार्मिक भजनों की धुनों पर थिरकते हुए जय भगवान परशुराम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। चल समारोह धर्मशाला से प्रारंभ होकर टेंपो स्टैंड इस्लामपुरा राजीव गांधी मार्ग चंद्रशेखर मार्ग होते हुए हनुमान चौराहे पर पहुंचा यहां से पोस्ट ऑफिस रोड होकर समारोह पुराना जोरा होते हुए पचबीघा,तिकोनिया पार्क होते हुए पुनः धर्मशाला पहुंचकर उस का समापन किया गया। इस अवसर पर सनाढ्य सभा के पदाधिकारी गण जगदीश शुक्ला,विनोद शर्मा बल्लू,गोपाल शर्मा,गिर्राज उपाध्याय,सुरेश शर्मा,दिनेश पंडित,हेमंत शर्मा,रक्को पाराशर,अविनाश शर्मा,शैलेंद्र दुबे,धनीराम शर्मा,उमेश शर्मा,सुनील शर्मा,बंटी शर्मा,विनोद उपाध्याय, बंटी दुबे,मीनू पाराशर,अवधेश अवस्थी,संजय शर्मा,आदेश दुबे आदि ने व्यवस्थाओं के संचालन में भरपूर सहयोग दिया।
जरेरूआ सरकार के प्रति दिखी विशेष श्रद्धा
चल समारोह में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हरीदास जी महाराज जरेरुआ धाम विशेष रुप से सजाई गई बग्गी में चल रहे थे। अंचल में उनके शिष्यों की भारी संख्या होने के कारण उनकी बग्गी आकर्षण के साथ सभी की श्रद्धा का केंद्र रहे श्रद्धालु परशुराम भगवान की पूजा अर्चना आरती कर महाराज जी को माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद ग्रहण कर रहे थे उनके सैकड़ों की संख्या में भक्तों जरेरुआ सरकार की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत,दिया सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश
चल समारोह का जगह जगह पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रमों की लंबी श्रृंखला खासियत यह रही कि अन्य समाज एवं मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा भी चल समारोह का स्वागत किया। समारोह का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, अन्ना रोहित शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह चिंटू भैया,डॉ सुरेश शर्मा,संतोष शर्मा,प्रदीप शर्मा जापथाप, बहादुर लाल वशिष्ठ,राधा मोहन शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक ग्वालियर जितेन्द्र शर्मा एवं उमेश शर्मा, रामजीलाल  पाराशर,जयप्रकाश,विनोद शर्मा बबलू , जगदीश मुद्गल,नरेश मुद्गल, राजेश शर्मा बिसनौरी, कांग्रेस नेता रविंद्र सिकरवार,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह गांधी, बंटी गुप्ता,धर्मेंद्र उर्फ भोला सिंह सिकरवार,बैजनाथ हरदैनियां,रामदीन शर्मा कुलदीप, मोनू शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज उपाध्याय सुनील शर्मा,सविता समाज की ओर से प्रमोद सविता,भरत सविता एवं उनके साथियों ने स्वागत किया। चल समारोह का स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय टेलर खलील भाई द्वारा अपने निवास पर एवं परवेज कुरेशी नूर मोहम्मद चौधरी मुख्तियार चौधरी आदि के द्वारा पोस्ट ऑफिस रोड पर समारोह का भव्य स्वागत कर सांप्रदायिक सद्भाव के बाद वातावरण को मजबूती प्रदान की। सांप्रदायिक तनाव के वर्तमान माहौल में मुस्लिम समाज द्वारा भगवान परशुराम के सम्मान में आगे आकर आपसी सद्भाव की नई मिशाल पेश की है।

Exit mobile version