अग्नि आलोक

गोदरेज कंपनी इंदौर-उज्जैन रोड पर लाएगी टाउनशिप, खरीदी 46 एकड़ जमीन

Share

गोदरेज प्राॅपर्टीज लिमिटेड ने इंदौर के रियल इस्टेट सेक्टर में निवेश के लिए दिलचस्पी दिखाई हैै। कंपनी ने एक किसान से 46 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी यहां एक आवासीय व कर्मशियल टाउनशिप लाएगी।

कंपनी ने सेबी को भी इस प्रोेजेक्ट की जानकारी दी है। कंपनी का मध्य प्रदेश में रीयल इस्टेट सेक्टर मेें यह पहला निवेश है। प्रोेजेक्ट तीन साल में बनकर तैयार होगा। कंपनी अब तक इस तरह के प्रोजेक्ट दिल्ली-एनसीआर, मुबंई,पुणे और बेंगलरु में ला चुकी है।

पिछले माह मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुबंई में उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। तब गोदरेज कंपनी के अफसरों से इस प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा हुई थी। कंपनी प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट ला सकती है।

उज्जैन मार्ग पर ज्यादा निवेश

इंदौर के दक्षिणी पश्चिमी हिस्से में अब रियल इस्टेट सेक्टर में तेजी आई है। इंदौर-उज्जैन रोड को लोक निर्माण विभाग छह लेन बना रहा है। इसके अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण यहां 15 किलोमीटर लंबा अहिल्या पथ बना रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पश्चिमी बायापास भी बना रहा है। इस वजह से कई कंपनियां इस क्षेत्र मेें निवेश मेें रूचि ले रही है। अेामेक्स कंपनी ने भी इंदौर और उज्जैन में दो नए प्रोजेक्ट ला रही है। इस मार्ग पर प्रदेश का पहला डबल डेकर ब्रिज भी बन रहा है।   

Exit mobile version