Site icon अग्नि आलोक

रेल यात्री के सूटकेस से 1.89 करोड़ के सोने के गहने जब्त

Share

तिरुचिरापल्ली. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एक ट्रेन यात्री के पास से सोने के गहने और भारी मात्रा में कैश मिले हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने यात्री के पास से 1.89 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 15 लाख रुपये का कैश जब्त किया है. ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध परिवहन, यात्रियों के सामान की चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ नियमित जांच कर रही आरपीएफ (RPF) की टीम ने बुधवार को संदेह के आधार पर एक यात्री को हिरासत में लिया.

हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान आर लक्ष्मणन के रूप में हुई है, जो चेन्नई एग्मोर-मंगलुरु एक्सप्रेस में चेन्नई एग्मोर से तिरुचिरापल्ली आया था.

जब अधिकारियों ने उसके कंधे पर लटकाए गए काले रंग के बैग की जांच की, तो उन्हें उसके अंदर एक और बैग मिला, जिसमें 15 लाख रुपये कैश और 2796 ग्राम सोने के गहने थे, जिनकी कीमत लगभग 1.89 करोड़ रुपये थी. जब्त किए गए सामान की कुल कीमत करीब 2.04 करोड़ रुपये थी.

आगे की जांच में पता चला कि लक्ष्मणन ने इन वस्तुओं को मदुरै में बांटने करने के लिए अवैध रूप से ट्रेन के जरिए ले गया था. आगे की जांच के लिए जब्त कैशऔर सोने के साथ आयकर विभाग को सौंप दिया गया.

Exit mobile version