स्थ्य के लिए हानिकारक बताया गया, सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन ड्रग्स के वितरण, निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी है, इनमें निमेसुलाइड और पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट और कोडीन सिरप शामिल है।
मंत्रालय का कहना है कि इन दवाइयों का कोई चिकित्साई औचित्य नहीं है। बल्कि, इससे जनता को खतरा है।
प्रतिबंधित दवाइयों मे खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली दवाइयां भी शामिल हैं, जिसे एक्सपर्ट्स के राय पर कुल 14 दवाइयों पर रोक लगाई गई है।
सरकार ने इन 14 दवाइयों पर लगाया प्रतिबंध लगाया है
निमेसुलाइड + पेरासिटामोल गोलियां क्लोफेनिरामाइन मैलेट + कोडीन सिरप फोल्कोडाइन + प्रोमेथाजीन एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन + डेक्स्ट्रोमेथोर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल पेरासिटामोल + जैसे संयोजन ब्रोमहेक्सिन+ फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुआइफेनेसिन और सालबुटामोल