इंदौर। विमुक्ता शर्मा हत्याकांड को लेकर हाई कोर्ट में चल रही जनहित याचिका में मंगलवार को शासन का जवाब नहीं आया। शासन को बताना है कि सिमरोल के बीएम फार्मा कालेज की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा द्वारा बार-बार लिखित में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की थी। मामले में अब दो सप्ताह बाद सुनवाई होगी।
पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी आग
गौरतलब है कि 20 फरवरी 2023 की शाम 5 बजे प्राचार्य शर्मा पर कालेज के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपित दो वर्षों से शर्मा को परेशान कर रहा था। शर्मा ने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।