Site icon अग्नि आलोक

किसानों की समस्या पर सरकार का ध्यान नहीं , गेहूं तूलाइ मैं आ रही है दिक्कत

Share

 देपालपुर भूरा धाकड़

अति वर्षा से किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो गई जहां सोयाबीन 4 से 5 कुंटल बीघा होती थी वही पिछली बार सोयाबीन का उत्पादन एक से 2 कुंटल प्रति बीघा रहा , प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां एक और कह रहे हैं किसानों का गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है वहीं दूसरी ओर मंडी और मार्केटिंग में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है । कुछ दिन पूर्व पाला पड़ने से गेहूं की फसल में नुकसान हुआ एवं किसानों का गेहूं कलर विहीन हो गया जिसे लेकर किसान मंडी में एवं मार्केटिंग में तुलाई के लिए  जा रहा है वहां पर उसे गेहूं तोलने से मना किया जा रहा है एवं उसका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है किसान को कहा जा रहा है कि आपके गेहूं खराब हो चुके हैं इन्हें वेयर हाउस वाला नहीं लेगा ,किसान के बार बार फरियाद करने पर भी उनकी खून पसीने से सिची गई गेहूं की फसल को खरीदा नहीं जा रहा है ऐसी परिस्थिति में किसान परेशान एवं दुखी हो गया है। *पाला पड़ने से किसान पहले ही मुश्किल में था और जैसे तैसे उसकी गेहूं की फसल आई थी लेकिन गेहूं में कलर ना होने के कारण एवं नाम मात्र की खराबी होने के कारण उसे अपनी फसल बेचने में बहुत परेशानी आ रही है एवं नुकसान उठाना पड़ रहा है* ।*इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं पूर्व विधायक  सत्यनारायण पटेल ने शासन से मांग की है की किसानों की गेहूं की फसल जैसी है उसी अवस्था में खरीद कर  उन्हें पूरा समर्थन मूल्य दिया जाए तथा उनकी समस्या का निराकरण किया जाए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर जिला कलेक्टर को भी दूरभाष के माध्यम से इस समस्या से अवगत कराया है ओर उक्त समस्या के निराकरण की मांग की है* *जिला युवक कांग्रेस महासचिव रामचरण दयाल और जिला यूथ कांग्रेस के नेता रामदेव पवार ने शासन से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाए नहीं तो युवक कांग्रेस जिला स्तर पर किसानों की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा

खोखले भाषण और झूठी घोषणा के मसीहा शिवराज के राज में किसान परेशान

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री झूठी घोषणा और खोखले भाषण देकर आम जनता और किसानों को लुभाते हैं वहीं दूसरी ओर सत्यता इसके कोसों दूर है वर्तमान परिपेक्ष में किसानों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है, पिछले दिनों पाला पड़ने से किसानों का गेहूं नाम मात्र का कलर विहीन हो गया एवं उसमें कुछ नाम मात्र की मिट्टी आ गई जिसे समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसान मंडी एम मार्केटिंग में अपना गेहूं ले जा रहा है लेकिन उसे वहां शासन के अधिकारी लेने से मना कर रहे हैं । पहले ही किसानों की फसल का उत्पादन प्राकृतिक आपदा के कारण कम रहा है और दूसरी ओर भाजपा की भ्रष्ट निकम्मी तानाशाही सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है *जिला युवक कांग्रेस महासचिव रामचरण दयाल और जिला यूथ कांग्रेस के नेता रामदेव पवार ने शासन से मांग की है कि जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाए नहीं तो युवक कांग्रेस जिला स्तर पर किसानों की समस्या को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा*

Exit mobile version