भाजपा द्वारा 39 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने और दूसरी सूची जारी करने की तैयारियों के बीच अब कांग्रेस भी अपनी पहली सूची तैयार करने के मामले में सक्रिय हो गई है। प्रदेश में टिकटों को लेकर कांग्रेेस की तीन दिन तक कल से बैठकेें होने वाली हैं। इसके पहले पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच बीते रोज दो घंटे तक बंद कमरे में गुफ्तगू की गई। इसके केन्द्र में वह 66 सीटें थीं, जिन पर कांग्रेस बीते पांच चुनाव से लगातार हार रही है। इन सीटों का जिम्मा पार्टी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को सौंपा गया है। वे इन सीटों का दौरा कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं। दरअसल प्रदेश संगठन को टिकट के दावेदारों करीब चार हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। पार्टी कल से प्रदेश में टिकटों की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है। इस बीच भोपाल आ चुके केंद्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा उन लोगों से मुलाकात कर रहे हैं, जिन्होंने टिकट के लिए आवेदन किए हैं। इसके तहत उन्होंने बैरसिया, हुजूर, नरेला, गोविंदपुरा सीट के दावेदारों से मुलाकात की है। पार्टी द्वारा 2 से 5 सितंबर तक टिकटों को लेकर बुलाई गई बैठकों में शामिल होने मप्र के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह आज रात भोपाल आ रहे हैं। बैठकों में स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य अजय कुमार लल्लू भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान सुरजेवाला और जितेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों, एआईसीसी के चारों ऑब्जर्वर और सचिवों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही प्रदेश चुनाव समिति के सदस्यों से चर्चा करेंगें और इस दौरान जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों से लिए गए फीडबैक पर उनकी मंशा पूछी जाएगी। बाद में विधायकों, पूर्व विधायकों, सांसद, पूर्व सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मध्यप्रदेश से सदस्यों से चर्चा होगी।
कल स्क्रीनिंग कमेटी में हो सकते 66 नाम तय
प्रत्येक सीट पर नामों को शार्ट आउट कर फाइनल करने लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल 2 सितंबर को होने जा रही है। इस में कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह और इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल होने भोपाल आ रहे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी पहले उन 66 सीटों के नाम फाइनल करेगी जिनमें कांग्रेस पिछले पांच चुनावों में हार रही है। इस बैठक में प्रत्येक सीट पर एक नाम तय कर पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिए जाएंगे, जिससे इसी पहले सप्ताह में पहली सूची जारी की जा सके। सभी टिकटों को सितंबर अंत तक फाइनल कर दिया जाएगा।
आए चार हजार आवेदन
पर्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस चुनाव समिति को टिकटों के दावेदारों के अब तक लगभग 4000 आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से अधिकांश सीटों पर एक-एक दर्जन दावेदारों के आवेदन तक शामिल हैं। कांग्रेस पर्यवेक्षकों को हुनूर, गोविंदपुरा, बैरसिया जैसी सीटों पर 20 से ज्यादा चुनाव लडऩे वालों के आवेदन मिले हैं। पार्टी द्वारा इनकी स्कूटनी कर प्रत्येक सीट पर दो से तीन नाम का पैनल तैयार करने का काम किया जा रहा है। इसके बाद सूची को स्क्रीनिंग कमेटी में भेजा जाएगा। इसके बाद हर सीट के लिए सिंगल नाम को मंजूरी कांग्रेस का पार्लियामेंट्री बोर्ड देगा।