शनिवार-रविवार को भी मार्च के पूरे महीने होगी रजिस्ट्रियां
इंदौर । 1 अप्रैल से जो नई गाइडलाइनलागू होने जा रही है उसकी प्रक्रिया पंजीयन विभाग ने शुरू कर दी है। जल्द ही जिला मूल्यांकन समिति की बैठक होगी, जिसमें 1600 से अधिक उन क्षेत्रों पर चर्चा की जाएगी जहां पर चालू वित्त वर्ष में गाइडलाइन से अधिक दरों में रजिस्ट्रियां हुई है। नतीजतन इन क्षेत्रों में 10 से लेकर 25 फीसदी तक गाइडलाइन में वृद्धि की जाएगी। वहीं लगभग सवा सौ नई कॉलोनियों की गाइडलाइन भी तय होगी। वहीं मार्च के इस पूरे महीने में शनिवार-रविवार सहित अन्य अवकाश के दिनों में भी पंजीयन विभाग खुला रहेगा और रजिस्ट्रियां होंगी। सिर्फ होली अवकाश ही रहेगा।
अभी फरवरी के माह में भी 13 हजार से अधिक रजिस्ट्रियां हुई और 170 करोड़ रुपए का राजस्व मिला, जो कि गत वर्ष की तुलना में 10 करोड़ रुपए ज्यादा है। हालांकि इस साल पंजीयन विभाग को जो शासन ने लक्ष्य दिया है उसके मुताबिक 2323 करोड़ रुपए हासिल किए जाना है। वहीं उप महानिरीक्षक पंजीयन इंदौर परिक्षेत्र बालकृष्ण मोरे के मुताबिक अभी फरवरी तक 1775 करोड़ रुपए का राजस्व मिल चुका है और लगभग 1 लाख 40 हजार से अधिक रजिस्ट्रियां हो चुकी है। अब मार्च के महीने में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के राजस्व की उम्मीद है। श्री मोरे के मुताबिक आगामी वित्त वर्ष की गाइडलाइन बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नई कॉलोनियों के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। लगभग 125 ऐसी कॉलोनियां है जिनमें पहली दफा गाइडलाइन तय की जाएगी।