अग्नि आलोक

रेप विक्टिम को अबॉर्शन की इजाजत:गुजरात HC हाईकोर्ट को फटकार, SC बोला- जब केस हमारे पास है तो आपने फैसला कैसे सुनाया

Share

नई दिल्ली

गुजरात की रहने वाली 28 हफ्ते की प्रेग्नेंट रेप विक्टिम को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अबॉर्शन की इजाजत दे दी। महिला ने पहले हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट ने बिना कारण बताए 17 अगस्त को उसकी याचिका खारिज कर दी।

इसके बाद पीड़ित 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट पहुंची। उसी दिन गुजरात हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एक ऑर्डर जारी किया। जिसमें लिखा कि उन्होंने पीड़ित पक्ष की याचिका खारिज करते हुए उनसे पूछा था कि क्या वह बच्चे को जन्म देकर उसे स्टेट को सौंपना चाहती हैं।

गुजरात हाईकोर्ट का यह ऑर्डर देख सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस नागरत्ना काफी नाराज हुईं। उन्होंने कहा – सुप्रीम कोर्ट के किसी आदेश के जवाब में हाईकोर्ट से कुछ ऑर्डर आता है, इसे हम सही नहीं मानते। गुजरात हाईकोर्ट में यह क्या हो रहा है?

21 अगस्त को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा – भारतीय समाज में शादी के बाद प्रेग्नेंट होना कपल और उनके परिवार के लिए खुशियां लाता है, लेकिन इसके उलट बिना शादी की प्रेग्नेंसी काफी पीड़ादायक होती है। खासतौर से जब रेप के मामलों में ऐसा होता है तो यह विक्टिम के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालता है।

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा – एक महिला का दुष्कर्म होना, अपने आप में कष्टदायक है। इसके बाद अगर वह प्रेग्नेंट हो जाए तो यह पुराने घावों की याद दिलाता रहता है। ऐसे में हम मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, विक्टिम को अबॉर्शन की इजाजत देते हैं। कोर्ट पीड़ित को मंगलवार को अस्पताल जाने की निर्देश देती है, ताकि अबॉर्शन की प्रोसेस को पूरा किया जा सके।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि अबॉर्शन के बाद यदि भ्रूण जीवित पाया जाता है तो अस्पताल को भ्रूण के जीवित रहने को सुनिश्चित करने के लिए सभी सुविधाएं देनी होंगी। बच्चे को कानून के अनुसार गोद देने के लिए सरकार कानून के मुताबिक कदम उठाए।

19 अगस्त : हाईकोर्ट को फटकार, रेप विक्टिम का मेडिकल कराने का आदेश

21 अगस्त की सुनवाई से पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में 19 अगस्त को भी सुनवाई हुई थी। उस दिन शनिवार की छुट्टी थी। इसके बावजूद जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच ने इस मामले पर अर्जेंट सुनवाई की थी।

जस्टिस नागरत्ना ने पहले दिन सुनवाई में हाईकोर्ट को उसके रवैये पर फटकार लगाई थी। नागरत्ना ने कहा था- ऐसे मामलों में जब एक-एक दिन अहम होता है तो सुनवाई की तारीख क्यों टाली गई? दरअसल, हाईकोर्ट ने 11 अगस्त को इस केस की तत्काल सुनवाई ना करते हुए अगली तारीख 12 दिन बाद दी थी।

SC ने 19 अगस्त को महिला की फ्रेश मेडिकल रिपोर्ट कराने का ऑर्डर दिया, जिसे रविवार यानी 20 अगस्त को सौंपा गया।

7 अगस्त को पीड़ित ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी
महिला ने 7 अगस्त को हाईकोर्ट में अबॉर्शन को लेकर एक याचिका दायर की थी। अदालत ने 8 अगस्त को मामले की सुनवाई की। उसी तारीख को प्रेग्नेंसी की स्थिति का पता लगाने के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया। 10 अगस्त को बोर्ड की रिपोर्ट सौंपी गई। 11 अगस्त को कोर्ट ने रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लिया और मामले को 23 अगस्त के लिए पोस्ट कर दिया। इस बीच 17 अगस्त को पता चला कि, कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। मगर ऑर्डर की कॉपी जारी नहीं की।​​​​​​ फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।

Exit mobile version