अग्नि आलोक

ग्वालियर कलेक्टर आफिस पर गुर्जर समाज का हंगामा…! 

Share

कमिश्नर-कलेक्टर और एसपी की कारों में तोड़फोड़ के बाद लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े

शहर के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में सोमवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब हजारों की संख्या में गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पर हंगामा कर दिया। बड़ी संख्या में आए गुर्जर समाज के लोगों ने कमिश्नर, कलेक्टर सहित वहां खड़ी कई अधिकारियों की कारों में जमकर तोड़फोड़ की, वहीं जो भी दिखा उसे लाठी और डंडों से पीट दिया। इस दौरान हमला होता देख पुलिस ने भी लाठी चार्ज कर दिया। बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस उपद्रव में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों के घायल होने के समाचार हैं। कई कर्मचारी डर के मारे कलेक्ट्रर परिसर में ही छुप गए थे।

इससे पहले, पुलिस के आला अधिकारी जब गुर्जर समाज के लोगों से बात कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी करने लगे, बैरिकेड तोड़ दिए, कलेक्ट्रेट पर पत्थर फेंकने लगे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस से ही मारपीट और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े, वहीं लाठी चार्ज भी करना पड़ा। गुर्जर समाज के लोग मिहिर भोज की प्रतिमा स्थल से टीन हटाने के मामले पर कलेक्टर आफिस पहुंचे थे। इस दौरान सिरोल टोल नाके, विक्की फैक्टरी इलाके और झांसी रोड पाटिया वाले मंदिर पर भी हंगामे के समाचार है। पुलिस प्रशासन ने कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कमिश्नर और अफसरों की गाड़ियों में की तोड़फोड़

गुर्जर समाज के लोग अपनी मांगों के लिए इतना आक्रोशित हो गए कि कलेक्ट्र परिसर में कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम सहित कई अधिकारियों के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। कलेक्टर में में घुसने पर जो भी सामने आया, उसके साथ मारपीट करने लगे। पत्रिका.कॉम पर यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है।

Exit mobile version