Site icon अग्नि आलोक

हनीमून पर जाना था गोवा, पति ले गया अयोध्या-वाराणसी, पत्नी ने मांगा तलाक

Share

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मामला तलाक का है। पत्नी इस बात से नाराज थी कि पति ने उसे हनीमून के लिए गोवा ले जाने का वादा किया था पर वह उसे लेकर अयोध्या और वाराणसी चला गया। अब मामला फैमिली कोर्ट में है।

जानकारी के अनुसार मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है। बताया जा रहा है कि भोपाल के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शादी छह महीने पहले ही हुई है। शादी के बाद पति-पत्नी विदेश हनीमून मनाने जाने की बात कर रहे थे, लेकिन पति की आपत्ति के बाद गोवा जाने को लेकर सहमति बनी। जब हनीमून पर पहुंचे तो पति गोवा की बजाए अयोध्या ले गया। इस बात से पत्नी बिफर गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि मामला कुटुंब न्यायालय (फैमिली कोर्ट) में पहुंच गया। पत्नी का कहना है कि पति ने उसका भरोसा तोड़ा है। पति, पत्नी से ज्यादा परिवार पर ध्यान देता है और पत्नी को नजर अंदाज करता है। 

पति की मां अयोध्या जाना चाहती थी
भोपाल के पिपलानी निवासी दंपत्ति की शादी अगस्त 2023 में हुई। पीड़ित पत्नी के अनुसार उसका पति आईटी सेक्टर में काम करता है और उसकी अच्छी खासा वेतन मिलता है। वह हनीमून के लिए विदेश भी जा सकता है। उसकी पत्नी का कहना है कि उसका पति गोवा जाने की बात कहकर निकला और उसे उसकी सास के साथ अयोध्या और वाराणसी घुमाने ले गया। पत्नी के अनुसार उसके पति ने माता-पिता की देखभाल की बात कहकर हनीमून के लिए विदेश जाने से इंकार किया था। इसके बाद दोनों के बीच गोवा के साथ ही दक्षिण भारत घूमना तय हुआ था। उसने बताया कि उसके पति ने गोवा की जगह अयोध्या और वाराणसी जान के लिए टिकट बुक कर लिए। उसने बताया कि इसका कारण उसके पति की मां राम मंदिर अभिषेक से पहले शहर घूमना चाहती थी। 

एक दिन पहले बताया
यह सब उसके पति ने उसे अयोध्या जाने के एक दिन पहले ही बताया। इसके बाद उन दोनों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हालांकि वह परिवार के साथ अयोध्या और वाराणासी घूमकर गई। इसके एक सप्ताह बाद उसने पति से तलाक लेने का मन बना दिया और फैमिली कोर्ट पहुंच गई। पत्नी ने तलाक के लिए दलील दी है कि उसके पति उससे ज्यादा उसके परिवार का ख्याल रखते है। अब इस मामले में भोपाल फैमिली कोर्ट की वकील शैल अवस्थी परिवार को बचाने के लिए दोनों की काउंसलिंग कर रही है। 

Exit mobile version