Site icon अग्नि आलोक

देशवासियों को दी करवा चैथ तथा दीपावली की हार्दिक बधाइयां

Share

लखनऊ । अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ द्वारा सम्मानीय कार्यकर्तागण तथा पदाधिकारीगण की बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन आज जानकीपुरम में किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बनो! मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर अपनी आत्मशक्ति दिखलाओ! तथा पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम् की आधारशिला है! आदि सार्वभौमिक विचारों को जन-जन में पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने का सुझाव दिया गया।  इस बैठक के द्वारा देशवासियों को करवा चैथ तथा दीपावली पर्व की हार्दिक बधाइयां पे्रषित की गई। साथ ही समाज को पटाखा रहित दीपावली मनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। इस बैठक में आगामी वार्षिक होली मिलन समारोह को प्रतिवर्ष की भांति भव्य रूप से मनाने हेतु विशेष रूप से सभी की राय से कार्य योजना बनाई गयी।  बैठक मंे भाग लेने वाले विचारशील तथा जागरूक परिजन इस प्रकार हैं – श्रीमती अनिता पाल, वीरेन्द्र पाल, प्रधान सीतापुर, विजय पाल, अध्यक्ष, इन्द्र मोहन पाल, महासचिव, हेमन्त पाल, वीरेन्द्र कुमार पाल, अविनाश कुमार पाल, उमेश पाल, एडवोकेट, ओम प्रकाश पाल, रामाधार पाल, सहजराम पाल, भोला प्रसाद पाल, श्रीराम पाल, राजनारायण, राम कुमार पाल, चन्द्र देव पाल, राम लखन, उमेश चन्द्र पाल, विनोद पाल आदि ने प्रमुखता से भाग लिया।

 प्रदीपजी पाल, वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार, लखनऊ

Exit mobile version