Site icon अग्नि आलोक

निफ्टी और सेंसेक्स में भारी गिरावट

Share

आज के कारोबार में सबसे अधिक बढ़ोतरी L&T के शेयरों में दर्ज की गई है. ये 6.28% बढ़कर 3,622 के लेवल पर बंद हुए. वहीं, टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट आई है. ये 4.53% गिरकर 1,609 के लेवल पर बंद हुआ

 मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी में आज आधा प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को निफ्टी अपने पिछले 135.50 अंक या 0.56% गिरकर 24,205.35 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 553.12 अंक या 0.69% टूटकर 79,389.06 के लेवल पर बंद हुआ. आज सुबह दोनों इंडेक्स फ्लैट लेवल पर ओपन हुए थे. निफ्टी 9 अंकों की तेज़ी के साथ 24350 के लेवल पर खुला था, जबकि सेंसेक्स 103 अंकों की तेज़ी के साथ 80045 के लेवल पर ओपन हुआ.

टूडे टॉप गेनर्स

आज के कारोबार में सबसे अधिक बढ़ोतरी L&T के शेयरों में दर्ज की गई है. ये 6.28% बढ़कर 3,622 के लेवल पर बंद हुए. इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.78% टूटकर 2,729 के भाव पर क्लोज हुए. वहीं, Power Grid 0.74% बढ़कर 320.80 के लेवल पर क्लोज हुए. इसके अलावा, JSW Steel के शेयर 0.67% के उछाल के साथ 963.65 के भाव पर बंद हुआ.

टूडे टॉप लूजर्स

वहीं, टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट आई है. ये 4.53% गिरकर 1,609 के लेवल पर बंद हुआ. इसके बाद HCL Tech के शेयर 3.96% टूटकर 1,766 के भाव पर बंद हुए. इसके अलावा, TCS 2.85% कमजोर होकर 3,968 के भाव पर बंद हुए. Infosys के शेयर 2.49% की गिरावट के साथ 1,757 के लेवल पर बंद हुए.

आईटी में भारी गिरावट

आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी आईटी में जमकर बिकवाली देखने को मिली, लिहाजा यह सबसे नीचे 3.03% टूटकर 40,408 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी बैंक 0.64% कमजोर होकर 51,475 के स्तर पर बंद हुआ. इसके बाद, निफ्टी ऑटो 0.34% गिरकर 23,515 के स्तर पर क्लोज हुआ. निफ्टी मेटल 0.17% गिरकर 9,327 के लेवल पर बंद हुआ. बता दें कि आज सबसे अधिक निफ्टी मीडिया में 1.82% की बढ़ोतरी हुई है, जो 2019 के लेवल पर क्लोज हुआ.

Exit mobile version