इंदौर इंदौर में गुरुवार रात 9 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान उसकी गति इतनी तेज थी कि सड़कों पर कुछ स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था। बीआरटीएस, शास्त्री ब्रिज, जवाहर मार्ग पर वाहनों की गति धीरे होने से जाम की स्थिति बन गई। 15 मििनट में ही सड़कों पर पर पानी भर गया तो कई लोगों के वाहन इंजिन में पानी भरने से खराब हो गए। इस दौरान एलआईजी, एमआईजी, नेहरू नगर, शिव शक्ति नगर, मालवीय नगर, तिलक नगर, पलासिया सहित कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इसके दोपहर को भी रिमझिम हुई और फिर शाम 7 बजे आधा घंटे हल्की बारिश हुई लेकिन दो घंटे बाद फिर तेज बारिश शुरू हो गई।