हिंदी सिनेमा के उम्दा अभिनेताओं में शुमार राहुल बोस इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म बर्लिन को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिनेता ने अपनी हिट फिल्म बुलबुल के रोंगटे खड़े कर देने वाले रेप सीन के बारे में बात की है। फिल्म में तृप्ति यानी बुलबुल के साथ दोनों भाइयों (राहुल बोस का डबल कैरेक्टर) द्वारा रेप सीन भी दिखाया गया है। हाल ही में, राहुल बोस ने एक इंटरव्यू में इस रेप सीन को लेकर बात की है और बताया है कि शूट से पहले उन्होंने तृप्ति डिमरी को एक सेफ वर्ड दिया था। राहुल बोस ने कहा- एक मुश्किल सीन है जिसमें जुड़वां भाई उनका बलात्कार करते हैं और उन्हें मार देते हैं। वह बिस्तर पर मर जाती है, यह भयानक है। जब हम सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे तो मैंने उन्हें बताया कि उसका सुरक्षित शब्द राहुल है। चाहे आप पर हमला हुआ हो या नहीं, यह ट्रिगरिंग है। हर किसी को यह डर है, एक दिन मेरे साथ भी ऐसा हो सकता है। राहुल बोस ने आगे बताया कि शूट से पहले उन्होंने तृप्ति डिमरी से कहा था कि वह जब भी ट्रिगर होंगी, उन्हें बता दें।
‘तनु वेड्स मनु 3’ की लीड एक्ट्रेस का हुआ खुलासा
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में कई तरह के रोल्स से अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है। इन दिनों वह इमरजेंसी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। यह पूरी तरह से पॉलिटिकल ड्रामा आधारित फिल्म है, जो कि 1975 के आपातकाल पर आधारित है। हालांकि, रिलीज से कुछ दिन पहले ही इस मूवी की रिलीज पर पूर्ण विराम लगा दिया गया। फैंस इस फिल्म की रिलीज के साथ ही कंगना की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल के भी इंतजार में हैं, जिसका नाम – तनु मनु वेड्स 3 है। तनु वेड्स मनु के दोनों पाट्र्स जबरदस्त हिट साबित हुए हैं। आर माधवन के साथ कंगना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। वहीं, अकेले कंगना की अदाकारी भी इस पूरी मूवी में चार चांद लगा पाने में कामयाब साबित हुई। दो सक्सेसफुल पार्ट्स के बाद अब फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है, जिस पर डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपडेट दी है।
अब करण जौहर भी उतरे डिजिटल के मैदान में
हाल ही में एक समारोह के दौरान अभिनेता शाह रुख खान ने अपने मित्र और फिल्मकार करण जौहर की चुटकी लेते हुए कहा था कि इतने शो और इवेंट होस्ट करते हो, फिल्म भी बना लिया करो। जिसके बाद करण ने कहा था कि अब मुझे ज्यादा फिल्में बनानी पड़ेगी। अब लगता है कि शाह रुख की बात करण पर असर कर गई है और वह सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर वेब सीरीज बनाने के लिए भी कमर कस चुके हैं। विशाल भारद्वाज, संजय लीला भंसाली और विवेक रंजन अग्निहोत्री के बाद करण भी वेब सीरीज का निर्देशन करने जा रहे हैं। वैसे तो करण बतौर निर्माता द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स, द फेम गेम, शोटाइम, ग्यारह ग्यारह और कॉल मी बे जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं।
पॉर्न कैरेक्टर बनीं सविता भाभी रोजलिन खान के कपड़े हुए चोरी
हॉटनेस से भरपूर सेक्सी आवाज में उन्होंने पोर्नटून सविता भाभी का किरदार रोजलिन खान ने जिस तरह निभाया, उसके लिए उन्हें आजतक याद किया जाता है। रोजलिन खान सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढक़र एक ग्लैमर से भरी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब उन पर एक मुसीबत आ पड़ी है। वह जिस सोसायटी में रहती हैं, वहां के लोग उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते, जिसका अब उन्होंने खुलकर खुलासा किया है। रोजलिन खान ने बताया कि उनकी सोसायटी के मेंबर्स उन्हें कई महीने से प्रताडि़त कर रहे हैं। वह जहां रहती हैं, वहां दो तरह के ग्रुप है। एक डिफॉल्टर्स का और दूसरे वह, जो थोड़े समझदार लोग हैं। दोनों ही ग्रुप के लोग चाहते हैं कि वह उनके साथ शामिल हो जाएं। रोजलिन ने कहा कि वह किसी भी समूह का हिस्सा बनने में दिलचस्पी नहीं लेतीं और खुद को ग्रुपिज्म से दूर रखती हैं। रोजलिन ने कहा, मैं बिना किसी परेशानी के अकेले ही रहना पसंद करती हूं। ऐसे में उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने सोसायटी मेंबर्स की हरकतों का खुलासा करते हुए कहा, मैं कैंसर सर्वाइवर हूं। कीमोथेरैपी के कारण बहुत परेशानियां वैसी ही झेल रही हूं। एंबुलेंस आनी थी, लेकिन सोसायटी के लोगों ने सोसायटी परिसर में ही एंबुलेंस रोक दी और अंदर तक नहीं आने दी।