Site icon अग्नि आलोक

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ 8 दिन में भी नहीं वसूल पाई है अपनी लागत

Share

ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’को रिलीज हुए 8 दिन हो गए। इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ ने शुरुआत जितनी धमाके के साथ की थी वो 8वें दिन तक कायम नहीं दिख रहा। इस फिल्म की कमाई अब तेजी से घटनी दिख रही है। इस वक्त इस फिल्म को कॉम्पिटिश देने के लिए कोई और बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं है, इसके बावजूद ऋतिक और दीपिका की ये फिल्म अपना कमाल दिखा पाने में पूरी तरह से कामयाब नहीं दिख रही। आइए, फिल्म की कमाई पर डालते हैं एक नजर।

गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई ‘पठान’ डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म ने 22.5 करोड़ से अपनी शुरुआत की है। इस फिल्म ने सबसे अधिक गणंतंत्र दिवस के मौके पर ही कमा पाई जो करीब 39.5 करोड़ रही। इसके बाद से फिल्म की कमाई लगातार नीचे जा रही है। रविवार तक फिल्म की कमाई के आंकड़े फिर भी शानदार थे, लेकिन सोमवार से जिस कदर ये लुढ़कती दिख रही है, उसे जल्द अगर संभाला नहीं गया तो ये नुकसानदेह हो सकता है।

गुरुवार को फिल्म ने की बस 6 करोड़ की कमाई

आठवें दिन यानी गुरुवार को इस फिल्म ने केवल 6 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर अब तक इस फिल्म ने 146.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

वर्ल्डवाइड फिल्म 250 करोड़ तक भी नहीं पहुंची

वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर नजर डालें तो करीब 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 8 दिनों में ये अब तक अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई है। ये फिल्म 8 दिनों में दुनिया भर में केवल 248.80 करोड़ की कमाई कर पाई है। वहीं विदेश में अब तक ये 100 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है और इसने अब तक 73 करोड़ की कमाई की है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन के साथ फिल्म 175.80 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

Exit mobile version