भोपाल। भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद सिमी के खूंखार आतंकवादी सामूहिक नमाजके साथ ही नमाजी टोपी और खुले में घूमने की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जेल प्रशासन ने आतंकियों की भूख हड़ताल की रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।
साथ ही आतंकवादियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी बुलाई गई है। भूख हड़ताल करने वाले आतंकियों में कमरुद्दीन, शिवनी, कामराज और अबू फैजल शामिल हैं। इनमें दो को उम्रकैद की सजा मिली है, जबकि दो आतंकियों को फांसी की सजा मिली है। जेल में आतंकियों द्वारा की जा रही भूख हड़ताल किसी साजिश के तहत तो नहीं की जा रही है, इसको लेकर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।