अग्नि आलोक

‘जहां मेरे नेता जाएंगे मैं वहां जाऊंगा’, -पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

Share

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंदौर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि व्यक्ति मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए राजनीति करता है। यदि वह आहत होता है तो ही निर्णय लेता है।

कमलनाथ और नकुलनाथ को बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही अटकलों पर विराम लगेगा। वर्मा ने कहा कि उनसे (कमलनाथ) एक दिन पहले बात हुई थी। उन्होंने मुझसे पूछा था कि अभी जो कुछ चल रहा है, उसमें हमें क्या फैसला करना चाहिए? हमारी आपसी कुछ बातें हुईं जो आपको नहीं बता सकता। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि हम जा रहे हैं।

 नकुलनाथ ने अपने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल दिया जिसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी शनिवार दोपहर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कांग्रेस के पंजे का चिन्ह हटा दिया और उसके जगह पर जनगण मन लिखा हुआ तिरंगा झंडा लगा लिया है। अब देखना यह होगा की इस पर बीजेपी के कमल का फूल लगता है या नहीं। फिलहाल कमलनाथ समर्थक और सज्जन सिंह समर्थक वेट एंड वॉच की स्थिति में बने हुए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं। इधर जीतू पटवारी ने भी कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की बात का खण्डन करते हुए कहा है कि वे इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र हैं। वे ऐसा कभी नहीं कर सकते हैं।

नकुलनाथ के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने बदल दी सोशल मीडिया प्रोफाइल,

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने की अटलकें तेज हो गई हैं। नकुलनाथ ने सोशल मीडिया साइट पर अपना बायो बदल दिया है। उन्होंने कांग्रेसी होने का तमगा हटा दिया है। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस के एक और दिग्गज नेता ने सोशल मीडिया पर अपना बायो बदल दिया है। उन्होंने भी कांग्रेस की जगह अब जनगण मन के साथ तिरंगा झंडा लगा लिया है। वे दिग्गज नेता हैं सज्जन सिंह वर्मा।

सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे पूर्व कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। सबसे मुख्य बात यह है कि सज्जन सिंह वर्मा कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाते हैं। देवास जिले के सज्जन सिंह वर्मा ने शनिवार को अपने सभी सोशल मीडिया साइट के अकाउंट से कांग्रेस के चिन्ह हटा दिए हैं। जिसके बाद वर्मा के भी बीजेपी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि इस बात का खुलासा अभी तक उन्होंने नहीं किया है कि वे बीजेपी ज्वाइन करेंगे की नहीं। लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट के बायो बदलने से पूरे प्रदेश में इस बात की हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस में सुबह से ही जिस तरह का घटनाक्रम चल रहा है उससे यह प्रतित होता है कि मध्य प्रदेश की सियासत में एक बड़ा उलट फेर हो सकता है।

Exit mobile version