अग्नि आलोक

पाकीज़ा शोरूम की छत से लेकर बेसमेंट तक हर तरफ से हटाए अवैध अतिक्रमण

Share

इंदौर: इंदौर में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सुबह रीगल स्थित 564 एमजी रोड पाकीज़ा शोरूम के ऊपर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की।शोरूम संचालकों ने किया विरोध

दरअसल, प्रशासनिक अमले द्वारा इंदौर शहर के ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए बेसमेंट की दुकानों व अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है। नगर निगम की टीम रीगल स्थित पाकीज़ा शो रूम का बेसमेंट खाली कराने पहुंची, तो शोरूम संचालकों द्वारा विरोध किया गया।

निगम ने दूसरा नोटिस जारी कर की कार्रवाई

निगम अधिकारियों ने कहा, ‘पाकीज़ा का नक्शा ओपन टू स्काई तर्ज पर है। यानी मल्टी के बीच में बेसमेंट से लेकर ऊपर तक ऐसा निर्माण होना चाहिए, जिससे हर फ्लोर से आसमान दिखे। निगम ने कार्रवाई से पहले नोटिस दिया था, जिसमें कोर्ट द्वारा स्टे दे दिया गया था। इसके बाद निगम ने दूसरा नोटिस जारी कर कार्रवाई की।

दुकान संचालकों ने दिया स्टे का हवाला

नगर निगम की टीम जब पाकीज़ा शो रूम के बेसमेंट को खाली कराने और उसके ऊपर चौथी मंजिल पर बने लगभग 6 हजार स्क्वायर फीट के अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची तो शोरूम संचालकों द्वारा स्टे का हवाला देते हुए कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन निगम कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी।

पार्किंग की जगह खुले ऑफिस

पाकीज़ा के नीचे पार्किंग वाली जगह पर शोरूम, ऑफिस या दुकानें खुली हैं। इसी वजह से यहां आने वाले लोग सड़कों पर गाड़ियां पार्क करते हैं, जिससे शहर का यातायात प्रभावित होता है। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, निगम के अन्य अधिकारी व रिमूवल टीम के साथ दो थानों का पुलिस बल मौजूद रहा।

Exit mobile version